साधारण हीरे से नहीं बनी है समांथा की शादी की अंगूठी, मुगलों से है खास कनेक्शन, जानें कीमत

Samantha Ruth Prabhu Marriage Diamond Ring: समांथा की शादी की डायमंड रिंग, जो बेहद यूनिक है और शायद ही किसी एक्ट्रेस ने इससे पहले ऐसा डिजाइन पहना हो, तो चलिए जानते हैं इस अंगूठी के बारे में-

Samantha Ruth Prabhu Marriage Diamond Ring: समांथा की शादी की डायमंड रिंग, जो बेहद यूनिक है और शायद ही किसी एक्ट्रेस ने इससे पहले ऐसा डिजाइन पहना हो, तो चलिए जानते हैं इस अंगूठी के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Samantha

Samantha Photograph: (Samantha (Instagram))

Samantha Ruth Prabhu Marriage Diamond Ring: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने 1 दिसंबर को गुपचुप डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की. समांथा ने बेहद ही साधारण तरीके से अपनी शादी की और दोनों का लुक काफी सिंपल था. लेकिन इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी एक्ट्रेस की शादी की डायमंड रिंग, जो बेहद यूनिक है और शायद ही किसी एक्ट्रेस ने इससे पहले ऐसा डिजाइन पहना हो, तो चलिए जानते हैं इस अंगूठी के बारे में-

Advertisment

सामंथा की अंगूठी की खासियत

अभिलाषा प्रेट जूलरी की डिजाइनर अभिलाषा भंडारी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में समांथा की अंगूठी के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'सामंथा ने जो अंगूठी पहनी थी उसे पोर्ट्रेट कट डायमंड कहते हैं. ये दुनिया के सबसे पुराने और क्लासिक हीरे में से एक है. इसकी खासियत ये है कि इसका हीरा काफी पतला और सपाट होता है. जिससे आर-पार देखा जा सकता है. इसे बहुत ही बारिकी से बनाया जाता है.' डिजाइनर ने ये भी बताया कि इस अंगूठी का इस्तेमाल मुगल के जमाने में किया जाता था और  ये हीरा बादशाह शाहजहां को काफी पसंद था.

क्या है अंगूठी की कीमत?

समांथा की अंगूठी में बीच में लगभग 2 कैरेट का एक लोजेंज पोर्ट्रेट कट हीरा है और उसके चारों ओर पेटल के आकार के 8 कस्टम पोर्ट्रेट कट हीरे जड़े हैं. बता दें,  दुनिया में कुछ ही वर्कशॉप इस स्तर पर पोर्ट्रेट हीरों को काटते और जोड़ते हैं.डिजाइनर ने बताया कि पोर्ट्रेट कट का इस्तेमाल मिनिएचर पेंटिंग्स और शाही तस्वीरों को कवर करने के लिए किया जाता था. यही वजह है कि इसे पोर्ट्रेट कट कहा जाता है. ये डायमंड पहले ज्यादातर गोलकुंडा में मिला करते थे. वहीं, सामंथा की रिंग की कीमत (Samantha Ruth Prabhu Ring Price) की बात करें तो ये लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- समांथा के पति राज ने क्या पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक? एक्स वाईफ की सहेली का दावा

ये भी पढ़ें- Samantha-Raj Nidimoru Net Worth: समांथा या राज, न्यूली वेड कपल में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru
Advertisment