/newsnation/media/media_files/2025/12/02/samantha-raj-shhyamali-2025-12-02-17-09-56.jpg)
Samantha-Raj-Shhyamali Photograph: (Instagram)
Samantha Husband Raj Ex Wife: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस लंबे समय से राज संग रिश्ते को लेकर चर्चा में थी और अचानक 1 दिसबंर को उन्होंने शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. समांथा की तरह राज की भी ये दूसरी शादी है. राज ने साल 2015 में श्यमली डे (Shhyamali De) के साथ शादी की थी. लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर दावा किया जा रहा है कि राज ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है.
श्यामली डे की दोस्त का दावा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shhyamali-2025-12-02-17-31-18.jpg)
दरअसल, जैसे ही समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज (Raj Nidimoru) ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की तो चारों तरफ बस इसकी ही चर्चा होने लगी. ऐसे में राज की एक्स पत्नि श्यामली डे की दोस्त भावना तपाड़िया ने इशारों-इशारों में दावा किया है कि राज अभी भी अपनी पहली पत्नि संग शादी के बंधन में है. भावना ने श्यामली डे का ही पूराना पोस्ट शेयर कर उसमें लिखा- 'जो भी लोग मुझसे पूछ रहे हैं उनके लिए. आखिरी बार जब मैंने चेक किया था तो दोनों शादी के बंधन में थे. वो आखिरी बार अब भी है.' भावना के पोस्ट को लोग राज और समांथा की शादी से जोड़कर देख रहे हैं.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?
एक तरफ जहां भावना के पोस्ट से लोगों को लग रहा है कि राज ने श्यामली डे को तलाक नहीं दिया है. दूसरी ओर पोर्ट्स की मानें तो दोनों का साल 2022 में ही तलाक हो गया था. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो श्यामली या फिर राज की तरफ से कोई बयान सामने आने के बाद ही कहा जा सकता है. वहीं, इससे पहले श्यामाली डे (Shhyamali De) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था- 'डेस्पेरेट पीपल डू डेस्पेरेट थिंग्स' उनके इस पोस्ट को देखकर भी लोग समांथा और राज की शादी से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Samantha-Raj Nidimoru Net Worth: समांथा या राज, न्यूली वेड कपल में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?
ये भी पढ़ें: समांथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग रचाई शादी, खुद फोटो शेयर कर फैंस को दिया अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us