IND vs ENG: इस खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका होगा मैनचेस्टर टेस्ट, नहीं चला तो टीम इंडिया से हमेशा के लिए पत्ता कटना तय
IND VS ENG: इतिहास रचने के बेहद करीब जसप्रीत बुमराह, चौथे टेस्ट में ध्वस्त करेंगे वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड
मानसून सत्र : बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
देवोलीना परिवार संग ऐतिहासिक 'रंग घर' की सैर पर निकली
छांगुर बाबा धर्मांतरण केस : ईडी की छापेमारी में विदेशी फंडिंग और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद
कांग्रेस के 75 सालों में किए गए कामों को बताएं राहुल गांधी : दिलीप जायसवाल
भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी में जुटे हैं : कृष्णा अलावरू
भाजपा सरकार में प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमराई : अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की उच्चस्तरीय बैठक, सामाजिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा की

60-70 की उम्र में ऐसे जवानी बचा रहे हैं ये एक्टर्स, किसी ने करवाया हेयर ट्रांसप्लांट, तो किसी ने कराई सर्जरी

बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जो आज भी काफी बुढ़ें होकर आज भी जवान नजर आते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. दरअसल, ये सारे स्टार्स अपना बुढ़ापा छुपाने के लिए कई चीजों का सहारा लेते हैं.

बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जो आज भी काफी बुढ़ें होकर आज भी जवान नजर आते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. दरअसल, ये सारे स्टार्स अपना बुढ़ापा छुपाने के लिए कई चीजों का सहारा लेते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्टर्स

एक्टर्स

बॉलीवुड सितारों का फिगर देखकर लोगों को लगता है कि खास हमारा फिगर भी इनके जैसा क्यों नहीं हो जाता. खास हम भी इस उम्र में जवान नजर आते. कई ऐसे स्टार्स हैं जो कि काफी बुढ़ें होने के बाद आज भी जवान लगते हैं. वहीं इन्होंने अपने बुढ़ापे को जवानी में बदलने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लिया हैं. 

Advertisment

सलमान खान

जैकी श्रॉफ

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान की. दरअसल, एक्टर पार्टनर फिल्म करने से पहले हेय ट्रांसप्लांट के लिए गए थे. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले चुके हैं. 

सनी देओल

जैकी श्रॉफ

ढाई किल्लों का हाथ वाले सनी देओल भी जवान दिखने के लिए हेयर विग का इस्तेमाल करते हैं. जिन लोगों ने भी उनकी 2000 के बाद की फिल्में देखी होंगी उन्हें याद होगा कि उनके आगे के बाल गायब हो गए थे. 

जितेन्द्र

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेन्द्र के गाल इस उम्र में भी काफी लाल और फूले हुए नजर आते हैं. उन्होंने इसके लिए बोटोक्स का सहारा लिया है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा जवान नजर आने लगे. 

अमिताभ बच्चन

जैकी श्रॉफ

80 के दशक के अमिताभ बच्चन के सिर के बहुत सारे बाल गायब हो गए थे. यह बात उनकी उस टाइम की फोटो से पता चलता हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए बाद में सर्जरी करवा ली थी. जिससे उनका सिर भरा हुआ रहता है. 

ये भी पढ़ें-  'उड़ने की आशा' में तीनों बहुएं बनेगी मां, घर में होगा जश्न

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा मांगेगी अपने ससुर की मदद, विद्या को भेजेगी जेल

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के भी सिर पर बाल नहीं हैं. जैकी श्रॉफ भी हेयर पैच और विग का इस्तेमाल करते है. यहीं एक कारण है जिसकी वजह से जैका का लुक टाइम-टाइम पर चेंज होता रहता है. 

संजय दत्त

संजय दत्त

संजय दत्त ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा कर सिर पर बाल उगा लिए हैं. जिसकी वजह से वो पहले की तरह ही जवान दिखने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि लड़ेगी जिंदगी और मौत की लड़ाई, भावी करेगा रजत से सवाल

ये भी पढ़ें- अक्टूबर में इलियाना के साथ हुआ कुछ ऐसा, नए साल पर Video देख लोगों को लगा झटका

Entertainment News in Hindi Salman Khan Amitabh Bachchan Sunny Deol हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment