बॉलीवुड सितारों का फिगर देखकर लोगों को लगता है कि खास हमारा फिगर भी इनके जैसा क्यों नहीं हो जाता. खास हम भी इस उम्र में जवान नजर आते. कई ऐसे स्टार्स हैं जो कि काफी बुढ़ें होने के बाद आज भी जवान लगते हैं. वहीं इन्होंने अपने बुढ़ापे को जवानी में बदलने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लिया हैं.
सलमान खान
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/n2Bg3IqRFUOPobghfDLt.jpg)
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान की. दरअसल, एक्टर पार्टनर फिल्म करने से पहले हेय ट्रांसप्लांट के लिए गए थे. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले चुके हैं.
सनी देओल
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/nwrzxKlHjYOTSsNB3mpL.jpg)
ढाई किल्लों का हाथ वाले सनी देओल भी जवान दिखने के लिए हेयर विग का इस्तेमाल करते हैं. जिन लोगों ने भी उनकी 2000 के बाद की फिल्में देखी होंगी उन्हें याद होगा कि उनके आगे के बाल गायब हो गए थे.
जितेन्द्र
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/D3C2i6QTmUdvQA1LJ9cE.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेन्द्र के गाल इस उम्र में भी काफी लाल और फूले हुए नजर आते हैं. उन्होंने इसके लिए बोटोक्स का सहारा लिया है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा जवान नजर आने लगे.
अमिताभ बच्चन
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/fNsRhpXrRIvtnOGSXc9i.jpg)
80 के दशक के अमिताभ बच्चन के सिर के बहुत सारे बाल गायब हो गए थे. यह बात उनकी उस टाइम की फोटो से पता चलता हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए बाद में सर्जरी करवा ली थी. जिससे उनका सिर भरा हुआ रहता है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में तीनों बहुएं बनेगी मां, घर में होगा जश्न
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा मांगेगी अपने ससुर की मदद, विद्या को भेजेगी जेल
जैकी श्रॉफ
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/7lmVcXB1gDChZUkx3oWd.jpg)
जैकी श्रॉफ के भी सिर पर बाल नहीं हैं. जैकी श्रॉफ भी हेयर पैच और विग का इस्तेमाल करते है. यहीं एक कारण है जिसकी वजह से जैका का लुक टाइम-टाइम पर चेंज होता रहता है.
संजय दत्त
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/MW9WHWTdfP919qbqA8Rg.jpg)
संजय दत्त ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा कर सिर पर बाल उगा लिए हैं. जिसकी वजह से वो पहले की तरह ही जवान दिखने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि लड़ेगी जिंदगी और मौत की लड़ाई, भावी करेगा रजत से सवाल
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में इलियाना के साथ हुआ कुछ ऐसा, नए साल पर Video देख लोगों को लगा झटका