'उड़ने की आशा' में तीनों बहुएं बनेगी मां, घर में होगा जश्न

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में रोज नए ड्रामा और ट्विस्ट दिखाए जाएंगे. फैंस को सचिन और सेली काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा'

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' एक मराठी शो है. शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है. शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. 

Advertisment

सेली करेगी सचिन को प्यार

शो में अब तक आपने देखा कि सचिन पुरानी बातें करके काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. वहीं सचिन उदास होकर बाहर बैठा होता है. जिसके बाद सेली उससे पूछती है कि तुम अंदर क्या बता रहे थे. जो कि तुम बाबा को देखकर नहीं बता पाए. जिसके बाद वो कहता है कि मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं और वो अपनी मां के बारे में बात करने लग जाता है. जिसके बाद सेली कहती है कि मैं तुम्हें मां का प्यार तो नहीं दे सकती, लेकिन तुम्हें इतना प्यार दूंगी कि तुम्हारे अपने सारे दुख भूल जाओ.  

नए साल का जश्न 

अगले दिन घर में नए साल की तैयारी होती है. जिसके बाद सभी लोग खूब मजा करते हैं और फोटो खिंचवाते है. सचिन और सेली भी अपनी फोटो खींचती है. जिसके बाद दादी को एक औरत मिलती है और कहती है कि तू बहुत खुशनसीब है कि नए साल पर तेरा परिवार तेरे साथ है. 

सेली बनेगी मां 

तभी दादी अपनी जमीन का लालच देती है. जिसके बाद सचिन सेली को बोलती है कि तू लड्डू खा. तभी सेली को उल्टी लग जाती है. जिसके बाद सभी लोग परेशान हो जाते है. वहीं दादी कहती हैं कि सेली मां बनने वाली है. वहीं रेणुका इस बात से परेशान हो जाती है और बोलती हैं कि मैं पहली संतान इससे तो नहीं चाहती हूं. 

तीनों बहुएं बनेगी मां

सचिन सेली को समझाएगी कि जिसके बाद रिया को भी उल्टी होगी और रेणुका काफी ज्यादा खुश हो जाती है. जिसके बाद तेजस रौशनी को कहेगा कि तुम्हें उल्टी नहीं आ रही है. जिसके बाद उसे भी उल्टी आने लगेगी. जिसके बाद सचिन दाई मां को लेने के लिए जाता है. लेकिन वहां कोई होता नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर सेली परेशान होगी और दादी उससे पूछेगी कि क्या हुआ तू इतनी परेशान क्यों हो. जिसके बाद दादी उसे समझाएगी कि तू टेंशन ना लें मैं हूं तेरे साथ. 

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा मांगेगी अपने ससुर की मदद, विद्या को भेजेगी जेल

 

Entertainment News in Hindi latest-news मनोरंजन न्यूज़ udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode
      
      
Advertisment