Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे है. शो में सवि और रजत का रिश्ता खत्म होता जा रहा है. बीते एपिसोड में देखा था कि सवि रजत से एयरपोर्ट पर तलाक मांग लेती है. अब आने वाले एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा क्या नहीं, आइए आपको बताते हैं.
सवि का होगा एक्सिडेंट
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जैसे ही सवि रजत को तलाक देकर वापस जाती है. उस टाइम वह पूरी तरह टूट जाती है. जिसके बाद उसका एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं रजत बार-बार सवि को कॉल करता है, लेकिन सवि उसका कॉल नहीं उठाती है.
रजत को रोकेगा भावी
रजत को पता चलेगा कि सवि अस्पताल में हैं, तो वो सबकुछ छोड़छाड़कर सवि के पास पहुंच जाता है. जिसके बाद रजत सवि के पास जाता है, लेकिन भावी उसे जाने नहीं देता है. रजत बोलता है कि मुझे सवि से मिलना है. मुझे उसके पास जाने दो. जिसके बाद भावी बोलता है कि तेरा उससे रिश्ता क्या है.
रजत को खरी खोटी सुनाएगा भावी
रजत बोलता है कि मैं मानता हूं कि मैंने उसे बहुत दुख दिया है, लेकिन प्लीज मुझे सवि से मिलने दो. जिसके बाद भावी बोलता है कि हां तुने उसको दुख तो बहुत दिए है. जब से तू उसकी जिंदगी में आया है. तब से उसकी जिंदगी खराब हो गई है. तू उसकी जिंदगी से चला क्यों नहीं जाता है.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में इलियाना के साथ हुआ कुछ ऐसा, नए साल पर Video देख लोगों को लगा झटका
ये भी पढ़ें- यौन उत्पीदन से लेकर किसान आंदोलन तक, इन विवादों में फंस चुके हैं नाना पाटेकर
शो में आएगा लीप
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में लीप आने वाला है. जिसमें एक नई कहानी होगी, इसी के साथ इसमें नए कलाकार होंगे और हम रजत और सवि के साथ कहानी आगे नहीं बढ़ाएंगे. लीप के बाद सवि और रजत की विदाई हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में तीनों बहुएं बनेगी मां, घर में होगा जश्न
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा मांगेगी अपने ससुर की मदद, विद्या को भेजेगी जेल