'अपना मुंह बंद रखिए', ऐश्वर्या के बढ़ते वजन का उड़ा मजाक, तो भड़कीं सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी

Renuka Shahane on Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन के बढ़ते वजन का मजाक बनाने वालों को फटकार लगाई है.

Renuka Shahane on Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन के बढ़ते वजन का मजाक बनाने वालों को फटकार लगाई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Renuka-Aishwarya

Renuka-Aishwarya Photograph: (Renuka-Aishwarya/Instagram)

Renuka Shahane on Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्मों में कम नजर आती है, हालांकि वो ब्रांड एंडोर्समेंट करती रहती हैं और रैंप वॉक पर भी नजर आती है. लेकिन काफी समय से एक्ट्रेस के बढ़ते वजन का मजाक उड़ाया जाता है. वहीं, हाल ही में  एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने इस पर बात की. मालूम हो कि रेणुका शहाणे वहीं हैं, जिन्होंने 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Kaun) में सलमान खान (Salman Khan) की भाभी का रोल निभाया था और लोग उन्हें उसी नाम से जानते हैं. तो चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या को लेकर क्या कहा. 

Advertisment

ऐश्वर्या को लेकर कही ये बात

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में  रेणुका शहाणे ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या को बॉडी शेम करने वाले ट्रोलर्स की फटकार भी लगाई है. उन्होंने मां बनने के बाद आने वाले बदलावों पर बात करते हुए, ऐश्वर्या का बचाव करते हुए कहा-  'क्या हमें  उनकी लगातार उपलब्धियों को सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? किसी भी कंपनी को एक मिनट नहीं लगता है, आपको निकालने के लिए. और वो इतने सालों से उस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर बनी हुई हैं. 'वो हर साल हमें रीप्रेजेंट कर रही हैं और हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि इसमें ये पहना तो ये ठीक नहीं था. अरे नहीं, प्लीज ऐसा मत कीजिए.'

सोशल मीडिया का एक्टर्स पर असर

रेणुका शहाणे ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा- 'अगर आपके पास कुछ अच्छा कहने के लिए नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखिए. सोशल मीडिया के आने से अब तो अलग ही दुनिया हो गई है. सचमुच केहर सा आ गया है. इतना प्रेशर लेकर जीना, एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल हो गया है, खासतौर से फीमेल एक्टर्स के लिए. मां बन जाती हैं, उसके बाद भी उम्मीद की जाती है कि आप वैसी ही पतली और खूबसूरत दिखें. आप कैसे किसी को जज कर सकते हैं? आप कैसे इतने जजमेंटल और घटिया बन सकते हैं? एक इंसान के तौर पर ये आपके बारे में क्या दर्शाता है?' बता दें, ऐश्वर्या हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती हैं.

ये भी पढ़ें-  Khatron Ke Khiladi 15: टीवी पर लौट रहा रोहित शेट्टी का स्टंट शो, जानें कब होगा टेलीकास्ट?

ये भी पढ़ें: Jatadhara Box Office Collection Day 3: धमाल मचा रही सोनाक्षी-सुधीर बाबू की फिल्म, जानें अब तक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

Renuka Shahane Salman Khan Aishwarya Rai bachchan
Advertisment