/newsnation/media/media_files/2025/11/10/rohit-shetty-show-khatron-ke-khiladi-season-15-going-to-come-on-tv-in-january-2025-11-10-11-22-50.jpg)
Rohit Shetty Photograph: (Colors tv)
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का सुपरहिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अब तक 14 सीजन में धमाल मचा चुका है और दर्शक अब इसके 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मेकर्स और चैनल के मतभेदों के कारण ये शो सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है कि खतरों के खिलाड़ी जल्द अपने 15 सीजन के साथ वापसी करने वाला है. वहीं, इस बार शो में और भी खतरनाक स्टंट, नए ट्विस्ट और रोमांचक टास्क देखने को मिलेंगे.
खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर अपडेट
मालूम हो की पिछले कुछ समय से खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स और कलर्स चैनल के बीच मतभेद चल रहा था. ऐसे में खबरें आ रही थी कि शो का नया सीजन नहीं आएगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स और चैनल के बीच के मतभेदों को सुलझा लिया गया है साथ ही शो की रिलीज को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन और लीगल टीम ने खतरों के खिलाड़ी 15 से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है और जल्द ही शो की शूटिंग शुरू होने वाली है.
कब टेलिकास्ट होगा शो?
खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर खबर आ रही है कि ये शो अगले साल जनवरी 2026 में टीवी पर टेलिकास्ट किया जा सकता है. हालांकि शो के मेकर्स या रोहित शेट्टी की ओर से इसे कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. वहीं, शो की रिलीज डेट ओर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने नहीं आई है. वहीं, पिछले सीजन यानी खतरों के खिलाड़ी 14 की बात करें तो इसके विनर करण वीर मेहरा थे. वहीं, टीवी के कई स्टार्स है जो इस शो में नजर आ चुके हैं.वहीं, अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी हैं कि इस बार का सीजन किन नए चेहरों ओर रोमांचक स्टंट्स के साथ टीवी पर नया धमाका करने वाला है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us