Khatron Ke Khiladi 15: टीवी पर लौट रहा रोहित शेट्टी का स्टंट शो, जानें कब होगा टेलीकास्ट?

Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का मशहूर स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने 15वें सीजन के साथ वापस लौटने जा रहा है. चलिए जानते हैं टीवी पर कब होगा टेलिकास्ट.

Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का मशहूर स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने 15वें सीजन के साथ वापस लौटने जा रहा है. चलिए जानते हैं टीवी पर कब होगा टेलिकास्ट.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rohit Shetty show Khatron ke Khiladi season 15 going to come on tv in January

Rohit Shetty Photograph: (Colors tv)

Khatron Ke Khiladi 15:  रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का सुपरहिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अब तक 14 सीजन में धमाल मचा चुका है और दर्शक अब इसके 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मेकर्स और चैनल के मतभेदों के कारण ये शो सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है कि खतरों के खिलाड़ी जल्द अपने 15 सीजन के साथ वापसी करने वाला है. वहीं, इस बार शो में और भी खतरनाक स्टंट, नए ट्विस्ट और रोमांचक टास्क देखने को मिलेंगे. 

Advertisment

खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर अपडेट

मालूम हो की पिछले कुछ समय से खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स और कलर्स चैनल के बीच मतभेद चल रहा था. ऐसे में खबरें आ रही थी कि शो का नया सीजन नहीं आएगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स और चैनल के बीच के मतभेदों को सुलझा लिया गया है साथ ही शो की रिलीज को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन और लीगल टीम ने खतरों के खिलाड़ी 15 से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है और जल्द ही शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. 

कब टेलिकास्ट होगा शो?

खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर खबर आ रही है कि ये शो अगले साल जनवरी 2026 में टीवी पर टेलिकास्ट किया जा सकता है. हालांकि शो के मेकर्स या रोहित शेट्टी की ओर से इसे कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. वहीं, शो की रिलीज डेट ओर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने नहीं आई है. वहीं, पिछले सीजन यानी खतरों के खिलाड़ी 14 की बात करें तो इसके विनर करण वीर मेहरा थे. वहीं, टीवी के कई स्टार्स है जो इस शो में नजर आ चुके हैं.वहीं, अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी हैं कि इस बार का सीजन किन नए चेहरों ओर रोमांचक स्टंट्स के साथ टीवी पर नया धमाका करने वाला है.

ये भी पढ़ें: Jatadhara Box Office Collection Day 3: धमाल मचा रही सोनाक्षी-सुधीर बाबू की फिल्म, जानें अब तक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

Khatron Ke Khiladi 15 khatron ke khiladi Rohit Shetty
Advertisment