/newsnation/media/media_files/2025/11/10/jatadhara-6-2025-11-10-10-22-28.jpg)
Jatadhara Photograph: (zeestudios)
Jatadhara Box Office Collection: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और ये लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.07 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरी दिन यानी कि शनिवार को भी फिल्म ने इतनी ही कमाई 1.07 करोड़ रुपये की. वहीं, अब फिल्म के पहले संडे की कमाई सामने आ गई है.
पहले संडे को किया इतना बिजनेस
सोनाक्षी और सुधीर बाबू की जटाधरा ने जहां पहले और दूसरे दिन करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं रविवार यानी तीसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्टस के अनुसार जटाधरा ने पहले संडे को 0.99 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 3.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में अब देखना होगा कि वीकडेज में ये फिल्म कितनी कमाई करती है. फिल्म के बजट की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये फिल्म17 करोड़ में बनी है. ऐसे में फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि इसे पार करना थोड़ा मुशिक्ल होने वाला है.
किससे जुड़ी है फिल्म की कहानी?
ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित फिल्म 'जटाधारा' विश्वास को एक रूपक में बदल देती है और दिखाती है कि कैसे सदियों पुराने अनुष्ठान आधुनिक शोषण में बदल जाते हैं. विशेष रूप से फिल्म का मायावी श्राप “धन पिशाच” इस बात का प्रतीक है, कि कैसे आस्था के पीछे लालच छिपा है, जहां भक्ति कारोबार बन जाती है और डर पैसा. ऐसे में 'जटाधारा' सिर्फ एक अलौकिक कथा नहीं, बल्कि भारत की अदृश्य अरबों की अंध-आस्था उद्योग पर सामाजिक टिप्पणी के रूप में उभरती है. फिल्म में सोनाक्षी धन पिशाच के रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Jatadhara की शूटिंग के लिए असली तांत्रिकों ने किया मार्गदर्शन, सच्चे मंत्रों का जाप भी करवाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us