Jatadhara की शूटिंग के लिए असली तांत्रिकों ने किया मार्गदर्शन, सच्चे मंत्रों का जाप भी करवाया

Jatadhara: ‘जटाधरा’ की शूटिंग के लिए मेकर्स ने वास्तविक तांत्रिक अनुष्ठान से लेकर सच्चे मंत्रों का जाप भी करवाया. मेकर्स चाहते थे कि फिल्म के दृश्य को आध्यात्मिक रूप से ऊर्जावान बनाया जा सके.

Jatadhara: ‘जटाधरा’ की शूटिंग के लिए मेकर्स ने वास्तविक तांत्रिक अनुष्ठान से लेकर सच्चे मंत्रों का जाप भी करवाया. मेकर्स चाहते थे कि फिल्म के दृश्य को आध्यात्मिक रूप से ऊर्जावान बनाया जा सके.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jatadhara

Jatadhara Photograph: (ZeeStudios)

Jatadhara: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है.  जी स्टूडियोज, प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित ये फिल्म अंधविश्नवास, काला जादू और लोगों का इस पर विश्वास पर बनी हुई है. हाल ही में सामने आए एक बिहाइंड-द-सीन्स खुलासे ने फिल्म की गहराई और इसकी प्रामाणिकता के प्रति निर्माताओं की प्रतिबद्धता को और भी उजागर कर दिया है.

Advertisment

शूटिंग में हुआ सच्चे मंत्रों का जाप

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स ने वास्तविक तांत्रिक अनुष्ठान से लेकर सच्चे मंत्रों का जाप भी करवाया. मेकर्स चाहते थे कि फिल्म के दृश्य को आध्यात्मिक रूप से प्रामाणिक और ऊर्जावान बनाया जा सके. इसके लिए निर्माताओं ने खूब रिसर्च की और इस काम में महारत हासिल कर चुके तांत्रिकों से परामर्श लिया. फिर इन तांत्रिकों ने सेट पर अनुष्ठान का मार्गदर्शन किया. फिल्म की कास्ट और क्रू मेंमर्स का कहना है कि उस समय जब शूटिंग हो रही थी तो वो माहौल  एक सामान्य फिल्म शूट जैसा नहीं था, बल्कि विशेषज्ञ तांत्रिकों की निगरानी में, सभी की सुरक्षा व सहजता को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी और सम्मान के साथ अनुष्ठान करवाए गए. 

फिल्म के निर्देशक ने क्या कहा? 

फिल्म के निर्देशक वेंकट कल्याण ने कहा- 'हम सिर्फ उस ऊर्जा को दोहराना नहीं चाहते थे, बल्कि हम उसे महसूस करना चाहते थे. ‘जटाधारा’ जैसी कहानी में बात सिर्फ दृश्यों या इफेक्ट्स की नहीं है, बल्कि उस गहराई को जगाने की है जो मनुष्य को अदृश्य से जोड़ती है. ये अनुष्ठान दिखावे के लिए नहीं थे, बल्कि सच्चाई के लिए थे, जिससे हमारे लिए साथ दर्शकों के लिए भी यह अनुभव पवित्र और वास्तविक बन सके.' वहीं, फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा- जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था और निर्भीकता से जन्मा एक अनुभव है. हम ऐसा संसार बनाना चाहते थे जो सच्चा लगे. हर मंत्र, हर अनुष्ठान, हर भावना, सब कुछ सच्चाई से उपजा था. सेट की ऊर्जा शब्दों से परे थी.

अभिषेक जायसवाल ने क्या कहा?

फिल्म के सह-निर्देशक अभिषेक जायसवाल ने भी जटाधरा को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'जब आप रहस्यमय तत्वों को दिखाने की कोशिश करते हैं, तो विजुअल इफेक्ट्स पर निर्भर होना आसान है, लेकिन हम प्रामाणिकता चाहते थे. वो कंपन, वो ध्वनि, जो प्राचीन अनुष्ठानों में होती है उन्हें दिखाना बेहद जरूरी था. विशेष रूप सेट पर वे पल बेहद शक्तिशाली थे, और मुझे यकीन है दर्शक भी स्क्रीन पर उसकी तीव्रता महसूस करेंगे.' बता दें, यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जहां रहस्य और मानवता का संगम होता है. इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुबलेखा सुधाकर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Jatadhara: भारत में काला जादू के जरिये चलता है 50 करोड़ का कारोबार, जानें क्या कहती है रिपोर्ट?

ये भी पढ़ें- Jatadhara: तीन महीने की रिसर्च के बाद तैयार हुआ था सोनाक्षी सिन्हा का 'धना पिशाची' अवतार, फिल्म की प्रोड्यूसर ने किया रिवील

Prerna Arora Sudheer Babu Sonakshi Sinha Jatadhara
Advertisment