/newsnation/media/media_files/2025/09/11/katrina-salman-2025-09-11-15-20-42.jpg)
Katrina-Salman Photograph: (Youtube @yrf)
Salman–Katrina Movie Re-Release: सिनेमाघरों में कुछ समय से री-रिलीज का ट्रेंड बना हुआ है. सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) से लेकर लैला-मजनू (Laila Majnu), तुम्बाड़ (Tumbbad) और ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) तक ढेर सारी फिल्में दोबारा री-रिलीज कि गईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन भी किया. अब इसी कड़ी में रोमांस और एक्शन से भरपूर सलमान और कैटरीना की फिल्म भी दोबारा री-रिलीज होने जा रही है. आइए जानते है, इस फिल्म के बारे में-
सलमान और कैटरीना की फिल्में
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इस जोड़ी को फिल्मों में साथ देखना फैंस इन दिनों मिस भी करते हैं. बता दें, सलमान और कैटरीना कैफ को आखिर बार टाइगर 3 (Tiger 3) में एक साथ देखा गया था. तब से ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर नहीं आई है. हालांकि दोनों ने कई फिल्में की हैं, जिनमें कैटरीना की डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया','युवराज','एक था टाइगर', 'भारत','पार्टनर' शामिल हैं.
अब फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी ये जोड़ी
अब एक बार फिर सलमान और कैटरीना कैफ की 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ (Ek tha Tiger) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म दर्शकों ने बहुत पसंत कि थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. पहले ही दिन ओपनिंग पर फिल्म ने 32.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब फिल्म बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज तो हो रही है, हालांकि इसकी डेट अभी तक कंफर्म नहीं की गई है.
वहीं, सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वो इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle Of Galwan) की शूटिंग कर रहे हैं और साथ ही बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं. दूसरी ओर कैटरीना ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया है.
ये भी पढ़ें- पान मसाले की ऐड में पंच लाइन पर फंसे शाहरुख, अजय और टाइगर, जारी हुआ नोटिस