अल्‍लू अर्जुन की बिल्‍ड‍िंग पर मंडराया बुलडोजर का खतरा, अवैध निर्माण के मामले में फंसे एक्टर, नगर निकाय से मिला अल्‍टीमेटम

तेलुगू सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन अपनी बिल्डिंग को लेकर विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं. तेलंगाना की राजधानी में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने उनके परिवार को कथित तौर पर अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा है.

तेलुगू सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन अपनी बिल्डिंग को लेकर विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं. तेलंगाना की राजधानी में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने उनके परिवार को कथित तौर पर अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
allu arjun building case corporation issues notice over unauthorized construction

allu arjun building case corporation issues notice over unauthorized construction Photograph: (इंस्टाग्राम)

GHMC Issues Notice To Allu Arjun's Building: तेलुगू सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन अपनी बिल्डिंग को लेकर विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं. तेलंगाना की राजधानी में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने उनके परिवार को कथित तौर पर अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा है. ये पूरा मामला अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में रोड नंबर-45 पर स्थित अल्लू बिजनेस पार्क बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है. निगम का दावा है कि इस बिल्डिंग को अवैध तौर पर एक्‍सटेंड किया गया है. इस मामले में फिलहाल अल्लू अर्जुन और उनके परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नगर निकाय के सर्कल-18 अधिकारियों ने अल्लू अर्जुन और उनके परिवार को नोटिस जारी करते हुए अवैध ढांचे को गिराने की बात कही है. 

अल्लू बिजनेस पार्क पर बुलडोजर का खतरा

Advertisment

अल्लू बिजनेस पार्क 2 साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है. अल्लू अर्जुन की इस बिल्डिंग में प्रोडक्शन और फिल्‍म डिस्‍ट्र‍िब्‍यूशन कंपनी गीता आर्ट्स का ऑफिस है. इसके अलावा, इसमें अल्लू आर्ट्स से जुड़े बिजनेस और अन्य कई कंपनियां भी शामिल हैं. यह इमारत 1,226 स्‍क्‍वायर गज में बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने इस बिल्डिंग में केवल दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के ऊपर 4 फ्लोर बनाने की मंजूरी दी थी. 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू बिजनेस पार्क के चौथे फ्लोर के ऊपर एक अवैध विस्तार किया गया है. 

अल्लू अर्जुन ने नहीं दिया नोटिस का जवाब

अवैध निर्माण की खबर मिलते ही अधिकारियों ने अल्लू अर्जुन की इस इमारत पर जांच के आदेश दिए. इसके बाद, अल्‍लू परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया. GHMC ने इमारत के मालिको से जवाब मांगा है कि आखिर क्यों इस मामले पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? साथ ही पूछा गया है कि इस ढांचे को क्यों नहीं गिराना चाहिए? इस नोटिस पर अल्लू अर्जुन और उनके परिवार की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.  

अल्‍लू अर्जुन के परिवार का है करोड़ों का साम्राज्य

अल्‍लू परिवार तेलुगू इंडस्‍ट्री का सबसे जाना माना परिवार है. अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया इंडस्ट्री के महान एक्टर और फिल्‍ममेकर रह चुके हैं. उन्होंने 1,000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनके बेटे अल्‍लू अरविंद यानी अल्लू अर्जुन के पिता ने ही गीता आर्ट्स प्रोडक्‍शन हाउस की स्थापना की थी. उनका परिवार काफी अमीर और संपन्न माना जाता है. 

Allu Arjun Business, Allu business park controversy Allu Arjun house Allu Arjun film allu arjun family allu arjun case Allu Arjun bunglow Alia Bhatt Allu Arjun Photo Alia Bhatt Allu Arjun Video Allu Arjun
Advertisment