चिरंजीवी के घर गूंजी किलकारी, सालों बाद घर के इस कपल ने दी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर शेयर की गुडन्यूज

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी दादा बन चुके हैं. चिरंजीवी अपने वंश की अगली पीढ़ी का स्वागत जोरों-शोरों से करते नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी और पवन कल्याण के वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी दादा बन चुके हैं. चिरंजीवी अपने वंश की अगली पीढ़ी का स्वागत जोरों-शोरों से करते नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी और पवन कल्याण के वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Varun Tej and Lavanya Tripathi become parents chiranjeevi family first male child in next genration

Varun Tej and Lavanya Tripathi become parents chiranjeevi family first male child in next genration Photograph: (इंस्टाग्राम)

Varun Tej and Lavanya Tripathi Become Parents: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने खानदान में बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी दादा बन चुके हैं. चिरंजीवी अपने वंश की अगली पीढ़ी का स्वागत जोरों-शोरों से करते नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी और पवन कल्याण के वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की है. टॉलीवुड के इस पावर कपल के पेरेंट्स बनने की खुशी में सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की है. 

चिरंजीवी ने लुटाया पोते पर जमकर प्यार

Advertisment

साउथ स्टार चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे! कोनिडेला परिवार में न्यू बॉर्न बेबी का हार्दिक स्वागत है. हमारे वरुण और लावण्या को पेरेंट्स बनने पर हार्दिक बधाई. नागबाबू और पद्मजा के लिए बहुत खुशी की बात है, जो अब दादा-दादी बन गए हैं. नन्हे बेबी को ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और ढेर सारा आशीर्वाद मिले. आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे बच्चे पर बना रहे."

कपल ने शेयर की बेबी की पहली तस्वीर

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने मई 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी अनांउस की थी. अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में लावण्या हॉस्पिटल बेड पर बेबी को गोद में लिए लेटी हुई नजर आ रही हैं और वरुण प्यार से उनके माथे पर किस करते दिख रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर में उनका नन्हा बेबी दिखाई दे रहा है. हालांकि, कपल ने बेबी का फेस फिलहाल नहीं दिखाया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ""हमारा लिटिल मैन 10.09.2025" 

सेलेब्स और फैंस ने दी कपल को बधाई

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हार्दिक बधाई अन्ना." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बधाई हो. मुझे ऐसा लग रहा है कि ये मेरे ही परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है. प्लीज जल्दी से बेबी का फेस रिवील भी कर दो."

यह भी दखें- बिना शादी के मां बनी ये मशहूर सिंगर, गानों में अश्लीलता का करती हैं विरोध



Chiranjeevi films Chiranjeevi Lavanya Tripathi Varun Tej and Lavanya Tripathi varun tej Varun Tej baby first photos,
Advertisment