बिना शादी के मां बनी ये मशहूर सिंगर, गानों में अश्लीलता का करती हैं विरोध

Singer Become Mother: बिहार की मशहूर सिंगर बिना शादी के ही मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Singer Become Mother: बिहार की मशहूर सिंगर बिना शादी के ही मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Devi

Devi Photograph: (Instagram)

Singer Become Mother: आज के दौर में मां बनना केवल पति और किसी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने तक सिमीत नहीं रह गया है. कई ऐसी तकनीक आ चुके हैं, जिसकी वजह से महिलाएं गर्भवती हो रही हैं. अब ऐसा ही कुछ बिहार की मशहूर भोजपुरी देवी (Bhojpuri Singer Devi) ने किया. सिंगर बिना शादी के ही मां बन गई हैं और उन्होंने  ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. देवी ने खुद इस बारे में जानकारी अपेन सोशल मीडिया के जरिए दी है.

बिना शादी के कैसे बनीं मां?

Advertisment

दरअसल, भोजपुरी सिंगर देवी ने बिना शादी के मां बनने का रास्ता चुना है. सिंगर जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से  IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरिए प्रेग्नेंट हुई और बच्चे को जन्म दे पाई. मिली जानकारी के मुताबिक, देवी इससे पहले कई बार ये प्रयास कर चुकी थी, लेकिन इस बार उन्हें सफलता हासिल हुई. मां बनने के बाद जैसे ही देवी ने ये खुशखबरी  शेयर की, तो सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया. फैंस से लेकर उनके परिवार और करीबी उन्हें बाधाई दे रहे हैं. साथ ही समाज की सोच को  बदलने के लिए सराहना भी कर रहे हैं.

इस वजह से विवादों में फंसी थी सिंगर

वैसे तो सिंगर देवी विवादों से दूर ही रहती हैं और शालीनता और सभ्यता से भरे गानों के लिए जानी जाती है. इतना ही नहीं, देवी भोजपुरी गानों में अश्लीलता का विरोध भी करती हैं. लेकिन पिछले साल एक राजनीतिक कार्यक्रम में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाकर वो सुर्खियों में आ गई थी. मंच में जब सिंगर गाना गा रही थी तो उन्हें रोककर जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे. तब देवी ने दावा किया था कि उन्‍हें धमकी मिल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उसे भी गांधीजी के पास भेज दिया जाएगा. देवी के गानों कि बात करें तो उन्होंने  'पिया गईले कलकतवा ए सजनी.ट, 'कुएं का ठंडा पानी', 'परवल बेचे जाईब भागलपुर', 'ओ गोरी चोरी-चोरी' जैसे कई हिट गाने गाए हैं.

ये भी पढ़ें- रशियन पति को सरेआम Lip Kiss करती है इमरान हाशमी की ये एक्ट्रेस, तलाक की उड़ चुकी है अफवाह

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bhojpuri singer singer devi
Advertisment