पान मसाले की ऐड में पंच लाइन पर फंसे शाहरुख, अजय और टाइगर, जारी हुआ नोटिस

शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ काफी लंबे वक्त से विमल गुटखा ब्रांड की ऐड में नजर आ रहे हैं. इस ऐड की एक पंचलाइन ने विमल कंपनी के मालिक से लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तक को मुसीबत में डाल दिया है.

शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ काफी लंबे वक्त से विमल गुटखा ब्रांड की ऐड में नजर आ रहे हैं. इस ऐड की एक पंचलाइन ने विमल कंपनी के मालिक से लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तक को मुसीबत में डाल दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahrukh khan Ajay devgan and Tiger shroff got into trouble over punch line in Pan Masala advertisement issued notice

Shahrukh khan Ajay devgan and Tiger shroff got into trouble over punch line in Pan Masala advertisement issued notice Photograph: (सोशल मीडिया)

Shahrukh Khan Got into Trouble Over Pan Masala Advertisement: पान मसाला और गुटखा की एड को लेकर अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स सवालों के घेरे में नजर आते हैं. शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ काफी लंबे वक्त से विमल गुटखा ब्रांड की एड में नजर आ रहे हैं. इस एड की एक पंचलाइन ने विमल कंपनी के मालिक से लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तक को मुसीबत में डाल दिया है. विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता और इन तीनों बॉलीवुड स्टार्स पर गुमराह करने वाले विज्ञापन का नोटिस जारी हुआ है. नोटिस जारी करते हुए सवाल उठाया गया है कि जब बाजार में केसर की कीमत 5 लाख रुपये प्रति किलो है, तो इस पान मसाले के हर दाने में केसर का स्वाद कैसे मिल सकता है. 

इन सितारों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस

Advertisment

जयपुर कंज्यूमर फोरम ने विमल पान मसाला कंपनी और इस ऐड में काम करने वाले सभी सितारों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. नाटिस के जरिए इनसे जवाब-तलब किया गया है. स्टेट कंज्यूमर फोरम ने इस ऐड के खिलाफ सख्ती दिखाई है. आयोग की ओर से इस कंपनी के निर्माता से लेकर इससे जुड़े सभी स्टार्स को भी नोटिस दिया गया है. 

पंच लाइन पर शुरू हुआ विवाद

असल में पूरा विवाद इस ऐड में इस्तेमाल की गई पंच लाइन को लेकर शुरू हुआ है. इस ऐड की पंच लाइन में दावा किया गया है कि इसके दाने-दाने में केसर का दम है. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि इस ऐड में काम करने वाले सभी स्टार्स से उनके राष्ट्रीय पुरस्कार छीन लिए जाएं. इसके अलावा, पान मसाले की बिक्री पर रोक और कंपनी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की भी मांग उठाई जा रही है. 

ऐड को बताया गया भ्रामक 

इस ऐड को भ्रामक और गुमराह करने वाला बताया जा रहा है. इसकी टैग लाइन है- दाने दाने में है केसर का दम. इस ऐ़ड पर सवाल उठाया जा रहा है कि जब बाजार में केसर 5 लाख रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है, तो इस पान मसाले के छोटे से पाउच में हर दाने में असली केसर का स्वाद कैसे मिल सकता है. इससे पहले 12 अगस्त को डिस्टिक कंज्यूमर कमीशन ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. अब यह मामला राज्य आयोग में आया है, तो इसे लेकर नोटिस जारी किया गया है. 

यह भी देखें- तान्या मित्तल ने इशारों में किया एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा, कभी छुप-छुपकर मिला करते थे दोनों, बोलीं 'उसके जैसा विधायक नहीं'

Tiger Shroff Ajay Devgan shahrukh khan misleading pan masala ad pan masala ad Pan Masala Advertisement shahrukh khan
Advertisment