तान्या मित्तल ने इशारों में किया एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा, कभी छुप-छुपकर मिला करते थे दोनों, बोलीं 'उसके जैसा विधायक नहीं'

हाल ही में बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अगली वाइल्डकार्ड एंट्री तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड की भी हो सकती है.

हाल ही में बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अगली वाइल्डकार्ड एंट्री तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड की भी हो सकती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tanya Mittal revealed her ex-boyfriend is from politics they used to meet secretly

Tanya Mittal revealed her ex-boyfriend is from politics they used to meet secretly Photograph: (सोशल मीडिया)

Tanya Mittal Revealed her Ex-Boyfriend is From Politics: इस वक्त बिग बॉस 19 में कोई कंटेस्टेंट अगर लाइमलाइट लूट रहा है, तो वो है तान्या मित्तल. अपनी बातों और लग्जरी लाइफ से जुड़े खुलासों को लेकर तान्या मित्तल चर्चा में बनी हुई हैं. तान्या अपनी बातों और हरकतों को लेकर दर्शकों की नजरों में बनी रहने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अगली वाइल्डकार्ड एंट्री तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड की भी हो सकती है. 

शहबाज बदेशा ने छेड़ी तान्या के एक्स की बात

Advertisment

हाल ही में बिग बॉस 19 में प्यार, हंसी और शायरी का समां बंधा हुआ था. तभी मजाकिया अंदाज में शहबाज बदेशा ने तान्या से उनकी डेटिंग और पास्ट के बारे में पूछा. थोड़ी बहुत बातचीत के बाद तान्या ने अपने पास्ट और एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा कर दिया. 

तान्या मित्तल ने शायराना अंदाज में किया खुलासा

तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में बहुत ही बेबाकी के साथ अपने दो एक्स बॉयफ्रेंड होने की बात कबूल की. उन्होंने कविता वाले अंदाज में अपने पास्ट और बॉयफ्रेंड के बारे में बताया. तान्या ने अपने एक एक्स के बारे में बताते हुए कहा, "अर्ज किया है, सब कहते थे कि वो मेरे लायक नहीं है, पर सच तो ये है कि उसके जैसा कोई विधायक नहीं है." तान्या ने अपनी इन बातों से जहां घरवालों को खूब हंसाया, वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी बता दिया कि उनका एक्स कोई विधायक था और उसका राजनीति से रिश्ता है. 

शाहबाज ने पूछ लिया एक्स बॉयफ्रेंड पर सवाल

जैसे ही तान्या ने अपनी शायरी पूरी की, वैसे ही शाहबाज ने फट से पूछा कि क्या आपका एक्स पॉलिटिक्स से है? इस पर तान्या ने बेबाकी से कहा कि उन्हें सिर्फ पॉलिटिशियन ही शादी करने में ही दिलचस्पी है. तान्या ने अपनी अगली शायरी में खुलासा किया कि वो आज भी अपने एक्स से मिलती हैं. उन्होंने कहा, "वो आज भी मुझसे छिप-छिपकर मिलने आता है. आईने में तुम जिसे देखते हो, वो मेरा नहीं उसका चेहरा आता है." घरवालों को अब ऐसी उम्मीद है कि अगला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं तान्या का कोई एक्स ही होगा. फरहाना ने बिग बॉस से कहा कि जल्दी से घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भेजा जाए.

यह भी देखें- चिरंजीवी के घर गूंजी किलकारी, सालों बाद घर के इस कपल ने दी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर शेयर की गुडन्यूज

Tanya Mittal ex-boyfriend Bigg Boss 19 Contestants Video bigg boss 19 news Bigg Boss 19: bigg boss 19 House Bigg Boss 19 Contestants tanya mittal
Advertisment