धर्मेंद्र की मौत और बर्थडे का सलमान खान के माता-पिता से क्या है कनेक्शन? खुद भाईजान ने बताया

Salman Khan on Dharmendra: सलमान धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते थे और उनके नक्शेकदम पर चलते थे. हाल ही में उन्होंने धर्मेंद्र का अपने माता-पिता से कनेक्शन बताया.

Salman Khan on Dharmendra: सलमान धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते थे और उनके नक्शेकदम पर चलते थे. हाल ही में उन्होंने धर्मेंद्र का अपने माता-पिता से कनेक्शन बताया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dharmendra-Salman Khan

Dharmendra-Salman Khan Photograph: (JioHotstar/Colors)

Salman Khan on Dharmendra: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की  8 दिसंबर को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra 90th Birth Anniversary) है. भले ही ही-मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों पर हमेशा राज करेंगे. धर्मेंद्र के निधन से सिर्फ उनका परिवार या फैंस ही नहीं, बल्कि सलमान खान (Salman Khan) को भी बेहद दुख में हैं. सलमान धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते थे और उनके नक्शेकदम पर चलते थे. हाल ही में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले में सलमान धर्मेंद्र को याद कर रोने लगे और इस दौरान उन्हें धर्मेंद्र का अपने माता-पिता से कनेक्शन बताया. 

Advertisment

धर्मेंद्र को याद कर रोए सलमान

बिग बॉस 19 के सेट पर सलमान खान धर्मेंद्र को याद कर बेहद इमोशनल हुए. एक्टर ने कहा- 'हमने ही-मैन को खो दिया. हमने सबसे कमाल के आदमी को खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धर्मजी से बेहतर कोई है. जिस तरह से उन्होंने जिंदगी जी, वह किंग-साइज थी. उन्होंने हमें सनी, बॉबी और ईशा दिए. जिस दिन से वह इंडस्ट्री में आए, वह सिर्फ काम करना चाहते थे. उन्होंने बहुत सारे रोल किए. मेरा करियर ग्राफ, मैंने सिर्फ धर्मजी को फॉलो किया है. वह एक मासूम चेहरे और ही-मैन की बॉडी के साथ आए थे. वह चार्म आखिर तक उनके साथ रहा. लव यू, धर्मजी.आपको हमेशा याद करूंगा.' 

धर्मेंद्र का सलमान के माता-पिता से कनेक्शन

इस दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र का अपने पिता सलीम और माता सलमा से कनेक्शन के बारे में बताया. सलमान खान ने इस दौरान रोने लगे और कहा- 'उनका निधन 24 नवंबर को हुआ, उस दिन मेरे पिता (Salim Khan) का जन्मदिन था और कल (8 दिसंबर) उनका जन्मदिन है, साथ ही मेरी मां (Salma Khan) का भी जन्मदिन है. अगर मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं, तो सोचिए सनी और उनका परिवार किस दौर से गुजर रहा होगा.' सलमान ने आगे कहा- 'दो अंतिम संस्कार बहुत इज्जत से हुए- सूरज बड़जात्या की मां का और धर्मजी का. उन्होंने उनकी प्रेयर मीट बहुत ग्रेस और सम्मान के साथ की. हर कोई रो रहा था, लेकिन एक डेकोरम था-जिंदगी का सेलिब्रेशन. बॉबी और सनी को हैट्स ऑफ.'
 

ये भी पढ़ें- 'पापा हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं', धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बच्चे

ये भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानें किस वजह से परेशन हो गए थे ही-मैन

Salman Khan Dharmendra salim khan Salma khan
Advertisment