/newsnation/media/media_files/2025/12/08/sunny-deol-dharmendra-esha-2025-12-08-12-39-58.jpg)
Sunny Deol-Dharmendra-Esha Photograph: (Sunny-Esha Instagram)
Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो या था और आज यानि 8 दिसंबर को उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में अभिनेता के फैंस से लेकर उनका पूरा परिवार उन्हें याद कर रहे हैं. बेटे सनी देओल (Sunny Deol), बेटी ईशा देओल (Esha Deol) से लेकर भतीजे अभय (Abhay Deol) ने ही-मैन की फोटो और वीडियो शेयर की है. इस दौरान सभी लोगों ने पोस्ट में क्या कहा, चलिए जानते हैं.
सनी ने पिता को याद कर क्या कहा?
पिता धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra 90th Birth Anniversary) पर सनी ने उनकी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ही-मैन पहाड़ों की खूबसूरती को देख एंजॉय कर रहे हैं. इस दौरान जब सनी पूछते हैं, 'पापा, क्या आप मजे ले रहे हैं?' तो धर्मेंद्रहंसते हुए कहते हैं, 'मैं सचमुच आनंद ले रहा हूं.' वीडियो के साथ, सनी ने कैप्शन में लिखा- 'आज मेरे पिता का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं पापा. आपकी याद आती है.
ईशा ने लिखा प्यार भरा नोट
ईशा ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा- 'मेरे प्यारे पापा, हमारी डोर सबसे मजबूत थी. हम हर जन्म, हर लोक, हर दुनिया में साथ हैं. चाहे स्वर्ग हो या धरती- हम एक हैं. अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से अपने दिल के सबसे गहरे हिस्से में संभालकर रख लिया है, ताकि आप मेरे साथ इस पूरी जिंदगी चल सकें. आपकी जादुई यादें, आपकी सीख, आपका मार्गदर्शन, आपकी गर्माहट, आपका बिना शर्त प्यार, आपकी गरिमा और आपकी ताकत- इन सबका मोल कोई नहीं चुका सकता. पापा, मैं आपको बहुत दर्द के साथ याद कर रही हूं. आपकी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू.'
अभय देओल ने शेयर क अनसीन फोटो
धर्मेंद्र के भतीजे, एक्टर अभय देओल ने भी ही-मैन संग एक पुरानी तस्वीर के साथ बचपन की एक याद शेयर की. अभय ने ऐसे पल का जिक्र किया जब धर्मेंद्र ने उन्हें जीवन का एक ऐसा सबक दिया था. उन्होंने बताया- 'शायद 1985 या 1986 की बात होगी, मुझे डांटा गया था, इसलिए मैं दुखी था. उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने पास बिठाया और कहा, रोशनी की तरफ देखो, और फोटोग्राफर से यह तस्वीर खिंचवाई. मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें ये शब्द फिर से कहते हुए सुनूंगा. आज उनका जन्मदिन था.
ये भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानें किस वजह से परेशन हो गए थे ही-मैन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us