/newsnation/media/media_files/2025/12/08/sholay-2025-12-08-01-33-10.jpg)
Sholay Photograph: (sippy films)
Dharmendra Sholay Film Incident: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे किस्से है, जिसके बारे में हर कोई जानना पसंद करता है. ऐसा ही एक किस्सा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र से जुड़ा है. एक्टर की 8 नवंबर को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra 90th Birth Anniversary) है. पिछले महीने ही एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए. लेकिन अपने फैंस के दिलों पर वो आज भी कायम हैं. अब उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको फिल्म शोले के सेट से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे, जब ही-मैन ने बिग बी पर गोली चला दी थी.
शोले के सेट पर क्या हुआ था?
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' अब तक की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म को दर्शकों का जो प्यार मिला वो शायद ही अब तक किसी फिल्म को मिला होगा. वहीं, ये फिल्म 12 दिसंबर को फिर से रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की दोस्ती तो हर किसी को पसंद थी. लेकिन क्या आप इस फिल्म से जुड़ा वो किस्सा जानते हैं, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बची थी और इसकी वजह धर्मेंद्र थे. बिग बी ने केबीसी के सेट पर एक बार खुद बताया था कि धर्मेंद्र ने एक सीन में असली गन में कारतूस भर लिया था. यही नहीं धर्मेंद्र ने इस गन से फायर कर दिया
धर्मेंद्र से बिग बी पर चली थी गोली
अमिताभ बच्चन ने बताया था-'जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें धर्मेंद्र नीचे थे और मैं ऊपर पहाड़ी पर खड़ा था. धर्मेंद्र ने सीना खोला और हाथ में गोलियां उठाईं, उन्होंने कई बार रिटेक किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिससे वह गुस्से में लाल हो गए थे. ऐसे में जब अगली बार डायरेक्टर ने धर्मेंद्र से सीन करने के लिए कहा तो गुस्से में धर्मेंद्र ने पास में रखी असली गोलियां बंदूक में डाली और हम पर चला दी.' बिग बी ने आगे बताया कि उन्हें कुछ हुआ नहीं. धर्मेंद्र का निशान चूक गया था और गोली अमिताभ बच्चन के कान के पास से निकलकर चली गई. धर्मेंद्र की गलती की वजह से अमिताभ मरते-मरते बचे थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से पहले इस रियलिटी शो के भी विनर रह चुके हैं गौरव खन्ना, एक साल में जीती दो-दो ट्रॉफी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us