/newsnation/media/media_files/2025/12/08/gaurav-khanna-2025-12-08-00-46-23.jpg)
Gaurav Khanna Photograph: (JioHotstar/SonyLiv)
Gaurav Khanna Reality Show Winner: टीवी के जाने-माने एक्टर और अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की ट्ऱॉफी अपने नाम कर ली है. गौरव इस सीजन के विनर बन गए हैं और ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी उन्होंने अपने नाम की है. अगर हम गौरव को साल 2025 का रियलिटी शो किंग कहे तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. क्योंकि बिग बॉस 19 से पहले गौरव इस साल एक और रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. चलिए जानते हैं उसके बारे में-
किस शो के विनर बने थे गौरव?
Congratulations to Gaurav Khanna on winning #CelebrityMasterChef and becoming India’s first-ever Celebrity MasterChef!
— BBTak (@BiggBoss_Tak) April 11, 2025
Nikki Tamboli ended as the 1st runner-up in the show, while Tejasswi Prakash finished in 3rd place.
Comments - Who was your Favorite in the show? pic.twitter.com/8TFkCrfFpt
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने से पहले गौरव खन्ना रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' (Celebrity MasterChef) के पहले सीजन में नजर आए थे. गौरव ने अपनी पाक कला के हुनर से जजों का दिल जीता और शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसी के साथ गौरव को शेफ का कोट पहनाया गया था. गौरव एक्ट्रेस निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को पीछे छोड़कर शो जीते थे. जहां निक्की रनरअप रही थी वहीं, तेजस्वी तीसरे स्थान पर थी.
गौरव खन्ना का करियर
गौरव खन्ना के करियर की बात करे तो सालों आईटी कंपनी में काम करने के बाद साल 2006 में उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'भाभी' से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम', 'लव ने मिला दी जोड़ी', 'ये प्यार न होगा कम', मेरी डोली तेरी अंगना, ससुराल सिमर का, बालिका वधू, लाल इश्क जैसे कई शोज में काम किया और नाम कमाया. हालांकि गौरव को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो 'अनुपमा' से मिली, जिसके बाद उनकी लाइफ ही बदल गई. सबसे पहले 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' और अब बिग बॉस 19 की ट्रॉफी उन्होंने एक ही साल में अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Winner: IT कंपनी में किया काम, फिर कैसे यूपी के छोटे शहर से आए गौरव खन्ना बने टीवी के सुपरस्टार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us