Bigg Boss 19 Winner: IT कंपनी में किया काम, फिर कैसे यूपी के छोटे शहर से आए गौरव खन्ना बने टीवी के सुपरस्टार?

Gaurav Khanna Career: बिग बॉस 19 को उसका विनर मिल गया है और इस सीजन टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की है. चलिए जानते हैं उनके करियर के बारे में-

Gaurav Khanna Career: बिग बॉस 19 को उसका विनर मिल गया है और इस सीजन टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की है. चलिए जानते हैं उनके करियर के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gaurav Khanna

Gaurav Khanna Photograph: (JioHotstar/Colors)

Gaurav Khanna Career: बिग बॉस 19 का उसका विनर मिल गया है और टीवी के स्टार गौरव खन्ना इस सीजन के विनर (Gaurav Khanna Bigg Boss 19 Winner) बन गए है. शो की ट्रॉफी के साथ गौरव को 50 लाख प्राइज मनी मिली है. गौरव ने पूरे सीजन अपने फैंस को काफी एंटरटेन किया और घर में भी उन्होंने गेम के साथ-साथ दोस्ती भी काफी अच्छे से निभाई. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. अपने 21 साल के करियर में गौरव ने काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में-

Advertisment

गौरव खन्ना का करियर

गौरव खन्ना की लाइफ के बारे में बताए तो वो यूपी के शहरका नपुर के रहने वाल हैं. उन्होंने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी, इसके बाद उन्होंने मुंबई से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री ली. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि गौरव एक्टिंग करने से पहले एक आईटी कंपनी में काम किया करते थे.फिर एक बार अपने एक करीबी दोस्त की वजह से उनका मन एक्टिंग में आया और साल 2006 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भाभी सीरियल से कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, अर्धांगिनी - एक खूबसूरत जीवन साथी, यह प्यार न होगा कम, दिल से दिया वचन, CID जैसे कई शोज में काम किया है. 

कैसे बने टीवी के सुपरस्टार?

गौरव खन्ना को टीवी इंडस्ट्री में 21 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने काफी कुछ झेला भी है. गौराव ने खुद बताया था कि सालों मेहनत करने के बाद उन्होंने खूब पैसा कमाया लेकिन उन्हें करीबी दोस्तों ने धोखा दे दिया था. इस वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. लेकिन गौरव की किस्मत साल 2020 में बदली जब उन्हें टीवी शो अनुपमा मिला.अनुपमा (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का किरदार निभाने से उन्हें पहचान मिली वो टीवी के टॉप स्टाप बन गए. अनुपमा के बाद गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता और अब बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- Gaurav Khanna Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं गौरव खन्ना, जानें बिग बॉस 19 के विनर की नेटवर्थ

gaurav khanna Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale Bigg Boss 19 winner
Advertisment