Gaurav Khanna Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं गौरव खन्ना, जानें बिग बॉस 19 के विनर की नेटवर्थ

Gaurav Khanna Net Worth: टीवी दुनिया के जाने माने एक्ट्रेस गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीत गए है. जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

Gaurav Khanna Net Worth: टीवी दुनिया के जाने माने एक्ट्रेस गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीत गए है. जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Gaurav Khanna

Gaurav Khanna Photograph: (JioHotstar)

Gaurav Khanna Net Worth: गौरव खन्ना टीवी के जाने-माने एक्टर है और बिग स सीजन 19 के विनर (Bigg Boss 19 Winner) बन गए हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए गौरव ने कड़ी मेहनत की है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग से पहले गौरव  आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के पोस्ट पर थे. इसके बाद गौरव ने अपना करियर एक्टिंग में बनाने का फैसला किया. शुरुआत में उन्होंने टीवी के ऐड में काम किया. 

Advertisment

गौरव खन्ना का करियर 

गौरव खन्ना ने साल 2006 में स्टार प्लस के सीरियल 'भाभी' से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम', 'लव ने मिला दी जोड़ी', 'ये प्यार न होगा कम', मेरी डोली तेरी अंगना,  ससुराल सिमर का, बालिका वधू, लाल इश्क जैसे कई शोज में काम किया और नाम कमाया. हालांकि गौरव को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो 'अनुपमा' से मिली, जिसके बाद उनकी लाइफ ही बदल गई. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से पहले गौरव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर रह चुके हैं. 

गौरव खन्ना की नेटवर्थ

गौरव खन्ना, बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. गौरव के पास  60 लाख रुपए की ऑडी है जिसका रंग लाल है.एक्टर गौरव खन्ना के पास शानदार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.90 लाख है.एक्टर के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जहां वो अपनी पत्नी के साथ रहते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव की नेटवर्थ (Gaurav Khanna Net Worth) लगभग 79 करोड़ रुपये बताई जाती है. एक्टर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 फिनाले में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे, सामने आई ये बड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें: किसी ने की खुदकुशी, तो किसी को आया हार्ट अटैक, ये हैं Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट्स जो दुनिया को कह गए अलविदा

gaurav khanna Bigg Boss 19 gaurav khanna net worth
Advertisment