कई फिल्मों में सलमान खान बने दुल्हा, लेकिन रियल लाइफ में अब तक रह गए कुंवारे

Salman Khan Birthday Special: सलमान खान 20 से ज्यादा बार फिल्मों में दुल्हा बन चुके हैं. लेकिन असल लाइफ में अब तक कुंवारे हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Salman Khan Birthday Special: सलमान खान 20 से ज्यादा बार फिल्मों में दुल्हा बन चुके हैं. लेकिन असल लाइफ में अब तक कुंवारे हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman11

Salman Khan Birthday Special

Salman Khan Birthday Special: सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. सलमान 59 साल के हो गए हैं और अब तक कुंवारे हैं. इतने हैंडसम और कई लड़कियों के डेट करने के बावजूद भी एक्टर अब तक सिंगल है. फिल्मी दुनिया में सलमान के सिर 20 से ज्यादा बार सहेरा सज चुका है, लेकिन असल लाइफ में वो अब तक कुंवारे हैं. भाईजान ने अब तक शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे कई अलग-अलग वजह सामने आई हैं. चलिए जानते हैं.

Advertisment

इन फिल्मों में दुल्हा बने सलमान खान

सलमान खान 'सनम बेवफाह', 'हम आपके है कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'रेडी', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में सलमान दुल्हा बने है. इसके अलावा दबंग, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी और सुल्तान में भी ऑनस्क्रीन शादी रचाई है. ये तो रही फिल्मों की बात, लेकिन रियल लाइफ में एक्टर कुंवारे हैं. उनकी लव लाइफ में कई गर्लफेंड आई, लेकिन शादी के लिए तैयार नहीं हुईं. संगीता बिजलानी से एक्टर की सगाई टूटी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर सभी के साथ एक्टर का रिश्ता रहा था, लेकिन शादी नहीं हो पाई.

salman (7)

आज तक क्यों कुंवारे हैं सलमान

सलमान खान ने आज तक शादी क्यों नहीं कि इसके पीछे अलग-अलग वजह सामेन आई हैं. पहली ये कि एक बार उनके पिता ने कहा था कि एक्टर रिलेशनशिप में आ जाते हैं लेकिन शादी की  डेयरिंग नहीं कर पाते हैं. वहीं उनके ये भी कहा गया कि एक्टर अपने पार्टनर पर मां की छवी देखते दे, जिस वजह से उनसे लड़कियां दूसर चली जाती है. वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि  ऐश्वर्या राय के साथ मोहब्बत को सलमान खान भुला नहीं पाए है. इसलिए उन्होंने शादी नहीं की. वहीं एक्टर ने कहा छा कि वो  सिंगल हैं और ये उनकी बड़ी गलती है.

ये भी पढ़ें- ना फार्म हाउस, ना गैलेक्सी अपार्टमेंट, फिर कहां सेलिब्रेट हुआ सलमान खान का बर्थडे?

ये भी पढ़ें- सलमान खान का 80 करोड़ का फार्म हाउस देख चौंधिया जाएंगी आंखें, जानें कितने एकड़ में है फैला

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Salman Khan Salman Khan marriage हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan News Today Actor Salman Khan salman khan birthday Salman Khan marriage news
      
Advertisment