सलमान खान का 80 करोड़ का फार्म हाउस है बेहद आलिशान, जानें कितने एकड़ में है फैला

Salman Khan Farm House Inside Photos सलमान आज 27 दिसबंर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके फार्महाउस के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाएं.

Salman Khan Farm House Inside Photos सलमान आज 27 दिसबंर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके फार्महाउस के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाएं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan farm house

Salman Khan Farm House Inside Photos

Salman Khan Farm House Inside Photos: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. सलमान अपने माता-पिता के साथ मुंबई में गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. वहीं अक्सर वो पनवेल में अपने फार्म हाउस पर काफी समय बिताते हैं. सलमान आज 27 दिसबंर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके फार्महाउस के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाएं. 

Advertisment

SK Farm house

सलमान खान का फार्म हाउस पनवेल में है जिसकी कीमत  80 करोड़ रुपये है. इसमें आज के हिसाब से सारी जरूरत की चीजें मौजूद हैं.

SK Farm house2

सलमान खान फार्म हाउस पर  खेती करते हैं. उन्हें खेती करना बहुत पसंद है. एक्टर ने खेती करते हुए अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर भी किए हैं. 

SK Farm house4

फार्म हाउस पर  सलमान के घोड़े भी हैं जिनसे वो बहुत कनेक्टेड हैं. सलमान जब भी पनवेल जाते हैं तो होर्स राइडिंग जरूर करते हैं.

SK Farm house1

150 एकड़ में फैले इस  फार्म हाउस पर चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली है. यहां आपको पेड़-पौधे ही देखने को मिलेंगे.

SK Farm house3

सलमान खान के फार्म हाउस में उनके परिवार ते अलावा  उनके दोस्त और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स  गेट-टुगेदर करते नजर आते हैं. 

SK Farm house7

सलमान खान के फार्म हाउस पर कई पार्टियां भी होती है.  यहां पर सलमान खान का बर्थडे भी मनाया जाता है. 

salman khan pool

सलमान खान के फार्म हाउस पर काफी बड़ा स्विमिंग पूल भी है, जहां एक्टर स्विमिंग करते और कभी चील करते नजर आते हैं. 

SK Farm house6

भाईजान यहां बस एंजॉयमेंट के लिए ही नहीं बल्कि काम भी करते हैं. इस फार्म हाउस पर उनके कई गानों की शूटिंग भी हुई है. 

ये भी पढ़ें- रियल ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी सलमान खान को मिली बेवफाई, छोड़कर चली गई महबूबा

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan News Today salman khan farm house salman khan birthday सलमान खान इंस्टाग्राम
      
Advertisment