Salman Khan Birthday Celebration: सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर हर साल अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर कभी अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में तो कभी पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस बार भाईजान की बहन अर्पिता खान ने कहीं बाहर पार्टी ऑर्गनाइज की थी. जिसमें कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे. चलिए जानते हैं इस साल सलमान खान ने अपना जन्मदिन कहां मनाया.
सलमान ने कहां सेलिब्रेट किया बर्थडे
सलमान खान ने अपना 59वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट पर सेलिब्रेट किया. हाल ही में भाईजान की बहन अर्पिता खान ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जहां ये पार्टी रखी गई थी. सलमान ने रेस्टोरेंट में जाने से पहले बाहर पैप्स के सामने पोज भी दिया. इस बर्थडे पार्टी में सलमान के पिता सलीम, मां सलमा और हेलन, भाई सोहेल और अरबाज खान पहुंचे थे. वहीं, अरबाज खान की पत्नी शूरा, अरहान खाननिर्वाण और योहान भी नजर आए. वहीं सलमान की बहन से लेकर पूरा खान परिवार इस पार्टी में मौजूद था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/f2TLm4rgWSaX6KNIqNdf.jpg)
बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे
खान परिवार के अलावा सलमान की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स नजर आए, जिनमें बॉबी देओल, रितेश देशमुख, जेनेलिया, साजिद खान, बरखा सिंह, शब्बीर अहलूवालिया शामिल हैं. वहीं, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शिरकत करने पहुंची. बता दें, जब से सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चली हैं और उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी मिली है, तब से एक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी में भी पूरी सिक्योरिटी के बीच एक्टर को देखा गया.
ये भी पढ़ें- सलमान खान का 80 करोड़ का फार्म हाउस देख चौंधिया जाएंगी आंखें, जानें कितने एकड़ में है फैला