यूलिया के पिता का बर्थडे मनाने पहुंचे सलमान खान, फोटोज देख फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

सलमान खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. भाईजान को आए दिन धमकियां मिल रही है. वहीं इन धमकियों के बीच सलमान खान दुबई पहुंच गए थे. जिसके बाद अब सलमान खान यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे में पहुंचे.

सलमान खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. भाईजान को आए दिन धमकियां मिल रही है. वहीं इन धमकियों के बीच सलमान खान दुबई पहुंच गए थे. जिसके बाद अब सलमान खान यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे में पहुंचे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान-यूलिया

सलमान खान-यूलिया

सलमान खान इन दिनों अपनी शूटिंग छोड़ कर दुबई में है. हाल ही में वह सलमान खान यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे. लिया ने सोशल मीडिया पर इस खास शाम की तस्वीरें शेयर की हैं. सलमान ने यूलिया की फैमिली संग पोज भी दिए. दोनों को पहले भी कई बार साथ में देखा गया है. दोनों के कुछ समय से लिंकअप को लेकर भी खबरें आईं.

Advertisment

यूलिया ने की फोटो पोस्ट

पहली फोटो में सलमान, यूलिया और उनके पिता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में इन तीनों के साथ में यूलिया की मां भी नजर आ रही हैं. इनके साथ ही यूलिया ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डैड. आई लव यू! थैंक्यू. 2 हीरोज. 

इस लुक में आए नजर

वहीं एक्टर के लुक की बात करें, तो सलमान खान को ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया. वो काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं यूलिया ने सिल्वर जैकेट, ब्लैक टॉप और ब्लैक जीन्स पहनी थी. सोशल मीडिया पर सलमान और यूलिया की फोटोज वायरल हैं. 

ये भी पढ़ें-  Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे ही दिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने की इतनी कमाई, 400 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर फिल्म

ये भी पढ़ें- अब सलमान खान से मिलना हुआ बेहद आसान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

इन फिल्मों में किया काम

यूलिया को अक्सर सलमान खान की फैमिली के साथ गैदरिंग करते देखा गया है. वहीं सलमान के साथ भी काम किया है. उन्होंने Jag Ghoomeya, सीटी मार, सेल्फिश जैसे गानों में साथ काम किया है. 

फैंस ने किए ऐसे कमेंट

यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे में पहुंचे Salman Khan, फैमिली संग दिया पोज, यूजर्स बोले- कितनी प्यारी जोड़ी है ब्याह कर लो

 वहीं फैंस को सलमान और यूलिया एक फ्रेम में पसंद आ रहे हैं. फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी जोड़ी है, ब्याह ही कर लो. एक यूजर ने लिखा- भाई भाभी. इसी तरह के तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें - खुलेआम रोड पर दोस्तों संग चिल करती दिखीं दीपिका पादुकोण, नई मॉम का ये अंदाज देख फैंस बोले-Wow

ये भी पढ़ें -Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्ममेकर की अब कैसी है तबीयत, डॉक्टर ने स्टेटेमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट

Entertainment News in Hindi Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Iulia Vantur Iulia Vantur Instagram Post Iulia Vantur Salman Khan
      
Advertisment