Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे ही दिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने की इतनी कमाई, 400 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में कमाल मचा रखा है. अब तक फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है. वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जो कि काफी हैरान करने वाला है.

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में कमाल मचा रखा है. अब तक फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है. वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जो कि काफी हैरान करने वाला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पुष्पा 2

पुष्पा 2

सुकुमार के निर्देशन में बनी साल 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि तीसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा. 

Advertisment

पहले दिन फिल्म ने की इतनी ओपनिंग

इस फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था. एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड स्मैश किए. पहले दिन इसने 72 करोड़ की ओपनिंग की थी. पुष्पराज कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाने वाला है.

इतना रहा टोटल कलेक्शन

पहले दिन की बात करें तो पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को 93.8 करोड़ का कलेक्शन हुआ. वहीं अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म 81 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है. इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 350.48 करोड़ हो जाएगा.

आधा बजट किया पूरा

'पुष्पा 2' का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है. वहीं, इसकी तीन दिन की कमाई जो कि 350.48 करोड़ रुपये है. इसे देखकर साफ हो रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. क्षेत्रीय भाषा के आधार पर एक्शन ड्रामा ने दूसरे दिन तेलुगु में 26.95 करोड़,हिंदी में 66.5 करोड़,तमिल में 7.85 करोड़, कन्नड़ में 8.55 करोड़ और मलयालम में 2.25 करोड़ रुपये कमाए. पुष्पा 2 पहले ही केजीएफ से लेकर जवान, एनिमल, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म का ग्राफ आने वाले वीकेंड में और तेजी से बढ़ेगा.

3डी में नहीं की गई रिलीज

सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा 2: द रूल' को 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3डी संस्करण की योजना रद्द कर दी गई. हालांकि, स्क्रीनिंग 2डी और 4डीएक्स प्रारूपों में जारी रही. सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित है. वहीं, कलाकारों का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ है. 

ये भी पढ़ें- अब सलमान खान से मिलना हुआ बेहद आसान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

ये भी पढ़ें-  कौन हैं पॉपुलर एक्ट्रेस Pragya Nagra? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में फंसी एक्ट्रेस

 

Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Pushpa allu arjun pushpa box office allu arjun pushpa box office collection #AlluArjunPushpa Allu Arjun Pushpa 2 Pushpa 2 Box Office Collection Day 3 pushpa 2 day 3 collection sacnilk
      
Advertisment