खुलेआम रोड पर दोस्तों संग चिल करती दिखीं दीपिका पादुकोण, नई मॉम का ये अंदाज देख फैंस बोले-Wow

हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बेंगलुरु में अपना कॉन्सर्ट किया. जिसमें फैंस को दो स्टार नजर आए. एक तो दिलजीत दोसांझ और दूसरी दीपिका पादुकोण. जिसके बाद वो काफी ज्यादा चर्चा में है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण

बेंगलुरु ने अपने शहर में इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों को झूमते गाते और धमाल मचाते देखा. बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के म्यूजिकल शो में पहुंचीं और रंग जमा दिया. फैन ने इन पलों को कैद करता वीडियो शेयर किया है. इसमें न्यू मॉम दीपिका दोसांझ के साथ मंच पर 'हस हस' गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. दोनों ने दिलजीत के सिंथ-पॉप ट्रैक 'लवर' पर भी डांस किया. दीपिका पादुकोण बेटी  'दुआ' के जन्म के बाद पहली बार लोगों के बीच नजर आईं है. 

Advertisment

दोस्तो संग चिल करती आई नजर

वहीं अब एक ओर वीडियो सामने आई है. जिसमें एक्ट्रेस खुलेआम रोड पर अपने दोस्तों संग चिल करती दिख रही है. यहां तक ​​कि बेंगलुरु का ट्रैफिक भी दीपिका पादुकोण को दिल-लुमिनाटी में जाने से नहीं रोक सका. एक्ट्रेस वहां रोड पर दोस्तों संग चिल कर रही है. जिसमें वो रोड पर चल रही है. उनको बेंगलुरु का ट्रैफिक भी नहीं रोक पाया. 

कैजुअल लुक में आई नजर

एक्ट्रेस यहां सफेद स्वेटशर्ट और नीली जींस पहने नजर आईं हैं. उन्होंने काफी कैजुअल लुक कैरी किया था. वीडियो में सब ने सफेद स्वेटशर्ट पहनी हुई है. सब काफी चिल कर रहे है. वहीं इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें से एक ये वाली वीडियो भी है. एक वीडियो में एक्ट्रेस स्टेज पर जाकर डांस करती हैं. वहीं वह फैंस को नमस्ते भी कहती हैं. एक्ट्रेस को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सांतवे आसमान पर पहुंच गईं थी. 

दिलजीत ने की तारीफ

दिलजीत ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'क्या आप विश्वास कर सकते हैं दोस्तों, हमने जिन्हें बड़े पर्दे पर देखा है, वह खूबसूरत एक्ट्रेस आज हमारे बीच हैं. अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. आपको गर्व होना चाहिए, हम सभी को गर्व है.'  दीपिका बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार किसी कॉन्सर्ट में नजर आई हैं. उनके लिए यह कार्यक्रम इसलिए खास था क्योंकि यह उनके गृहनगर में आयोजित किया गया था.एक्ट्रेस मॉडलिंग में आने से पहले बेंगलुरु में रहती थीं.  उन्होंने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' में अपनी बड़ी शुरुआत के बाद हिंदी सिनेमा में एक बेहद सफल करियर बनाया, जिसके साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड साझा किया है.

ये भी पढ़ें -Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्ममेकर की अब कैसी है तबीयत, डॉक्टर ने स्टेटेमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट

 

 

Diljit dosanjh concert actress deepika padukone Entertainment News in Hindi Entertainment News एंटरटेनमेंट न्यूज Video Viral bollywood news hindi Diljit Dosanjh Concert In Bangalore Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment