/newsnation/media/media_files/2025/12/11/salman-khan-2025-12-11-09-27-10.jpg)
Salman Khan Photograph: (Salman Khan (Instagram))
Salman Khan Personality Rights: सेलिब्रिटीज की तस्वीर, आवाज और स्टाइल का गलत इस्तेमाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बढ़ने लगा है. जिस वजह से बॉलीवुड के कई स्टार्स पिछले कुछ महीनों में अपने पर्सनैलिटी राइट्स के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच रहे हैं. अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है. सुपरस्टार ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व के अधिकार की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की. जिसे लेकर 11 दिसंबर को सुनवाई होने वाली है.
सलमान खान ने कोर्ट से क्या कहा?
सलमान खान ने दिल्ली हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसमें कहा गया है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उनके नाम छवियों और व्यक्तित्व का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कोर्ट से एक्टर ने इसके इस्तेमाल से रोकने और उनके पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करने का अनुरोध किया है. लंबे समय से अपनी प्राइवेसी और व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा के लिए अदालतों का रुख कर रहे ज्यादातर सेलेब्स ने अपनी याचिकाओं में यही कहा है कि उनके नाम, आवाज, एक्सप्रेशन्स और अन्य पहचान संबंधी विशेषताओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये सेलेब्स भी पहुंचे थे हाई कोर्ट
सलमान खान से पहले कई कलाकार पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, आशा भोसले, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के नाम शामिल है. वहीं, कुछ दिनों पहले साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. एक्टर का भी यही कहना था कि उनके नाम, तस्वीर और पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- लॉन्च के दिन ही सोल्डआउट हुआ शाहरुख खान के नाम पर बन रहा प्रोजेक्ट, कारोबारी ने कमाए करोड़ों रुपए
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का फिर चला जादू, 2025 में जीता बड़ा खिताब, SRK ने इस लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us