शाहरुख खान का फिर चला जादू, 2025 में जीता बड़ा खिताब, SRK ने इस लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम

Shahrukh Khan In New York Most Sytlish Person List: शाहरुख खान एक फिर से चर्चा का विषय बन गए है. जी हां, एक्टर ने साल 2025 में एक बड़ी उपलब्थि हासिल की है.

Shahrukh Khan In New York Most Sytlish Person List: शाहरुख खान एक फिर से चर्चा का विषय बन गए है. जी हां, एक्टर ने साल 2025 में एक बड़ी उपलब्थि हासिल की है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shahrukh Khan In New York Most Sytlish Person List of 2025 know full details (1)

Shahrukh Khan Photograph: (Instagram)

Shahrukh Khan In New York Most Sytlish Person List: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों किंग की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट पहले से ही आसमान छू रहा था. लेकिन अब शाहरुख एक और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2025 के सबसे स्टाइलिश लोगों की लिस्ट जारी की और इस लिस्ट में किंग ने अपनी जगह बना ली.

Advertisment

जमीन तक लंबे टेलर्ड कोट

दरअसल, साल 2025 की थीम 'टेलर्ड फॉर यू' के लिए शाहरुख खान ने सब्यसाची मुखर्जी का बेहतरीन तस्मानियाई ऊन से बने एक ब्लैक कलर के, जमीन तक लंबे, टेलर्ड कोट में कदम रखा था. भारत के सबसे लग्जरी फैशन ब्रांड सब्यसाची के ऑफिशियल हैंडल पर कैप्शन में लिखा था, 'यह कोट हाथ से बुना हुआ, सिंगल ब्रेस्टेड, पीक कॉलर और चौड़े लैपल वाला है. इसे क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और टेलर्ड सुपरफाइन ऊन ट्राउजर के साथ पहना गया है. प्लीटेड सैटिन कमरबंद इस खास लुक को पूरा करता है. इसके ऊपर एक कस्टम स्टैक पहना गया है और साथ में 18 कैरेट सोने से बना बंगाल टाइगर हेड केन है, जिसमें टूमलाइन, नीलम, ओल्ड माइन कट और ब्रिलियंट कट हीरे जड़े हैं.'

न्यूयॉर्क टाइम्स ने किंग के लिए कही ये बात 

शाहरुख खान का मच अवेटेड मेट गाला डेब्यू न सिर्फ इंटरनेट पर छा गया था बल्कि इसने अब एक्टर को न्यूयॉर्क टाइम्स के स्टाइल सेक्शन की 2025  के 67 सबसे स्टाइलिश लोगों की लिस्ट में भी जगह दिलाई है. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने शाहरुख खान के लिए कहा, 'अपने फैंस के बीच 'एसआरके' के नाम से मशहूर, बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार और दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक ने पहली बार गेस्ट के रूप में मेट गाला को अपने आर्बिट में शामिल किया.

ये भी पढ़ें: क्या अक्षय खन्ना ने जेठालाल का ‘सिग्नेचर स्टेप’ किया कॉपी? सोशल मीडिया पर छाया दिलीप जोशी का डांस वीडियो

shahrukh khan
Advertisment