/newsnation/media/media_files/2025/12/10/dhurandhar-actor-akshaye-khanna-dance-copy-dilip-joshi-jethalal-signature-step-2025-12-10-15-00-48.jpg)
Photograph: (Jio Studios/B62 Studios / Sony Sab)
Dilip Joshi Jethalal Dance On Akshaye Khanna Viral Song: धुरंधर वैसे तो एक्शन और इमोशन से भरी फिल्म है, लेकिन अक्षय खन्ना ने जिस अंदाज़ में फिल्म में डांस किया है, उसने सोशल मीडिया पर बिल्कुल अलग ही माहौल बना दिया है. आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े-बड़े नाम हैं, साथ ही उससे भी बड़ा आकर्षण है आइटम नंबर 'शरारत', जिसे आयशा खान और क्रिस्टल डीसूजा ने परफॉर्म किया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि फैंस इन सब चीज़ों से हटकर सिर्फ एक चीज़े पर अटके पड़े हैं जो है अक्षय खन्ना का डांस.
अक्षय खन्ना और दिलीप जोशी का स्टाइल
दरअसल, अक्षय खन्ना के डांस को सीधे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल से हो रही है. सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना और दिलीप जोशी का स्टाइल एक जैसा मान रहे हैं, ये कहना मुश्किल है, लेकिन मीम्स देखकर इतना तो साफ़ है कि इंटरनेट को नया कंटेंट मिल गया है. सोशल मीडिया पर लोग अक्षय खन्ना का धुरंधर डांस और जेठालाल का पाकिस्तान के जेल में किया गया आइकॉनिक स्टेप साथ में डालकर लिख रहे हैं कि, 'अक्षय ने अभी किया, जेठालाल सालों पहले कर चुके!' दिलीप जोशी द्वारा निभाए गए जेठालाल का वो एपिसोड तो वैसे ही लोगों का फेवरेट था, जहा वो गलती से पाकिस्तान पहुंच गए और वहां कैदियों के साथ ठुमके लगते हैं. अब उसी डांस को धुरंधर के सीन से मैच करके लोग खूब मज़े ले रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Devendra (@am__devendra)ये पूरा मामला इसलिए भी दिलचस्प हो जाता है क्योंकि जिन अक्षय खन्ना को लोग आमतौर पर एक सीरियस, शार्प और इंटेंस एक्टर के रूप में देखते आए हैं, उनका ऐसा मस्तीभरा डांस फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं. शायद यही वजह है कि हर कोई उन्हें इस नए अवतार में देखकर खुश भी है और थोड़ा कन्फ्यूज भी कि ये तुलना मज़ाक में हो रही है या सच में दोनों में कुछ समानता है.
ये भी पढ़ें: कौन था इलियास कश्मीरी और क्यों था इतना बदनाम? 'धुरंधर' में क्रूर किरदार का रूप लिए अर्जुन रामपाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us