कौन था इलियास कश्मीरी और क्यों था इतना बदनाम? 'धुरंधर' में क्रूर किरदार में नजर आए अर्जुन रामपाल

Arjun Rampal As Ilyas Kashmiri: धुरंधर रिलीज होते ही एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है वो है इलियास कश्मीरी. अर्जुन रामपाल फिल्म में जिस क्रूर और साइलेंट-डेडली मेजर इक़बाल के रूप में दिख रहे हैं, आखिरी ये किरदार किनसे प्रेरित है?

Arjun Rampal As Ilyas Kashmiri: धुरंधर रिलीज होते ही एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है वो है इलियास कश्मीरी. अर्जुन रामपाल फिल्म में जिस क्रूर और साइलेंट-डेडली मेजर इक़बाल के रूप में दिख रहे हैं, आखिरी ये किरदार किनसे प्रेरित है?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
dhurandhar actor arjun rampal play role of major Iqbal real terrorist ilyas Kashmiri

Arjun Rampal As Ilyas Kashmiri: ((JioStudios) / Wikipedia)

Arjun Rampal As Ilyas Kashmiri: धुरंधर रिलीज होते ही एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है वो है इलियास कश्मीरी. जी हां, दर्शकों के बीच अब ये सवाल है कि अर्जुन रामपाल फिल्म में जिस क्रूर और साइलेंट-डेडली मेजर इक़बाल के रूप में दिख रहे हैं, आखिरी ये किरदार किनसे प्रेरित है? दरअसल, आपको बता दें, फिल्म में अर्जुन रामपाल का किरदार चाहे जितना सिनेमैटिक हो, लेकिन उसकी बैकस्टोरी का एक बड़ा हिस्सा असल जिंदगी के उसी खूंखार आतंकी की तरफ इशारा करता है जो पाकिस्तान की आतंक लिस्ट में भी टॉप पर रहा और अमेरिका की हिटलिस्ट में भी. यही वजह है कि दर्शक फिल्म देखते-देखते उसके वास्तविक चेहरे को समझना चाहते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि क्या हैं ये पूरा मामला.

Advertisment

हेडली से लेकर 26/11 की साजिशों तक

अब अगर आप इलियास कश्मीरी के बारे में थोड़ा भी पढ़ें, तो पता चलता है कि उसकी जिंदगी किसी एक्टर की बायोपिक से भी ज्यादा ट्विस्ट भरी रही है. इस्लामाबाद में कम्यूनिकेशन की पढाई छोड़कर वो अचानक अफगान जिहाद में कूद पड़ा. एक आंख गंवाई, उंगलियां टूटीं, लेकिन आतंक की दुनिया में उसका रुतबा बढ़ता गया. इलियास कश्मीरी को लड़के तैयार करने में महारत हासिल थी, और इसी हुनर ने उसे अल-कायदा का बड़ा चेहरा बना दिया. हेडली से लेकर 26/11 की साजिशों तक, और पाकिस्तान की सरहदों के अंदर भी हमलों तक उसका नाम हर जगह किसी न किसी भूमिका में जुड़ता रहा. यही वजह है कि उसे इतना खतरनाक माना गया कि अमेरिका ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया.

अर्जुन रामपाल का किरदार

फिल्म 'धुरंधर' इन सच्चाइयों का एक सिनेमैटिक मिक्स है. जिसमें अर्जुन रामपाल का किरदार इलियास कश्मीरी के छवि की तरह बताई जा रही है. असलियत ये है कि इलियास कश्मीरी की कहानी सिर्फ आंतक की कहानी नहीं, बल्कि उस सिस्टम की भी पोल खोलती है जिसने ऐसे लोगों को पनपने दिया. फिल्म में जब मेजर इक़बाल भारतीय ऑफिसर्स को क्रूर तरीके से टॉर्चर करता दिखता है, तो दर्शक समझ जाते हैं कि ये सिर्फ फिल्मी हिंसा नहीं, बल्कि उन असली घटनाओं की झलक है जिन्हें दुनिया सालों तक भूल नहीं पाई. 

ये भी पढ़ें:Dhurandhar ने रिलीज होते ही बनाए ये 5 तगड़े रिकॉर्ड, छा गई रणवीर सिंह की फिल्म

Arjun Rampal dhurandhar
Advertisment