Dhurandhar ने रिलीज होते ही बनाए ये 5 तगड़े रिकॉर्ड, छा गई रणवीर सिंह की फिल्म

Dhurandhar Records: ‘रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त हाइप बना ली थी और रिलीज के बाद फिल्म उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुई है.

Dhurandhar Records: ‘रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त हाइप बना ली थी और रिलीज के बाद फिल्म उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar

Dhurandhar Records: आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. जी हां, फिल्म ने न सिर्फ शानदार ओपनिंग की, बल्कि ओपनिंग वीकेंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं फिल्म को वीकडेज में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है और इसी के साथ फिल्म ने अपना मंडे टेस्ट भी शानदार तरीके से पास कर लिया. अब मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन भी ‘धुरंधर’ ने छप्परफाड़ कमाई करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

Advertisment

पांचवें दिन ‘धुरंधर’ की कमाई

रिलीज से पहले ही ‘धुरंधर’ ने जबरदस्त हाइप बना ली थी और रिलीज के बाद फिल्म उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुई है. दमदार स्टारकास्ट की अभिनय क्षमता, दिलचस्प कहानी और हाई-ऑक्टेन एक्शन को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर ऐसा है कि वीकडेज में भी थिएटर्स में भारी भीड़ देखी जा रही है. केवल तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेने वाली यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है.

फिल्म का अब तक का कलेक्शन

वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसने 14.29 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 32 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 34.38 फीसदी की ग्रोथ दिखाई और इसने सबसे ज्यादा 43 करोड़ का कारोबार कर लिया, वहीं चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 45.95 फीसदी की गिरावट भी आई और इसने 23.25 करोड़ कमाए. वहीं सैकनिल्क की  रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 152.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘धुरंधर’ ने बनाए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड

- रिलीज के सिर्फ 5 दिनों में ‘धुरंधर’ साल की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसने अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ के 134 करोड़ को पीछे छोड़ दिया.

- अब फिल्म का अगला लक्ष्य ‘थामा’ के 157.04 करोड़ को पार करना है, जिसे फिल्म बहुत संभव है कि आज ही पीछे छोड़ देगी.

- मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ (129 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे कर दिया.

- फिल्म ने 5वें दिन ही रणवीर सिंह की टॉप 5 फिल्मों में जगह बना ली है. इसने उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ (139.63 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

- ‘धुरंधर’ अब पहले मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने ‘स्त्री 2’ (25.8 करोड़) और ‘छावा’ (25.5 करोड़) के मंगलवार कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों जल्दी और गुप-चुप किया गया था धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? अब हुआ खुलासा

Ranveer Singh dhurandhar dhurandhar box office collection
Advertisment