/newsnation/media/media_files/2025/12/10/dharmendra-2025-12-10-11-42-10.jpg)
Dharmendra Fan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जब से इस दुनिया से गए हैं, तब से ही फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम लोग सदमे हैं. इसी बीच धर्मेंद्र के निधन और गुपचुप अंतिम संस्कार की वजह सामने आई है. जी हां, दिवगंत एक्टर के एक फैन ने इस बारे में पूरी कहानी सुनाई है. ऐसे में चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इतनी जल्दी क्यों किया गया?
दरअसल, 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही उनके जुहू स्थित घर के बाहर भारी संख्या में फैंस इकट्ठे हो गए थे. पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, मगर इसके बावजूद किसी को भी धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन नहीं करवाए गए. उनके पार्थिव शरीर को चुपचाप पवन हंस श्मशान घाट ले जाया गया और बेहद साधारण तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे फैंस काफी आहत थे और उनके मन में सवाल था कि-
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार इतनी जल्दी क्यों किया गया?, क्यों उन्हें राजकीय सम्मान नहीं मिला?, और क्यों उनके अंतिम दर्शन सार्वजनिक नहीं किए गए? जिसके बाद अब इन सवालों का जवाब मिला है, और वो भी खुद धर्मेंद्र के एक बेहद करीबी फैन की ओर से.
अब सामने आई असली वजह
8 दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं जन्मतिथि थी. इस मौके पर सनी और बॉबी देओल ने फैंस के लिए उनके घर पर एक मीट-अप रखा. इसी कार्यक्रम में शामिल हुए धर्मेंद्र के जबरा फैन अंजुल सिरोही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को सादगी से करने के पीछे असल वजह क्या थी. अंजुल के मुताबिक, 'धरम जी ने अपने बेटों से कहा था कि बेटों, मुझे बहुत सादगी से विदा करना. जिस तरह मैं पंजाब से मुंबई सादगी में आया था, उसी तरह सादगी से मुझे विदा किया जाए.'
#DeolsJaisaKoiNi :- Nishabd ..Totally Blank ..Kya Likhu #Deols Ke Baare Mai ..Mera Shabdkosh Hi Khatam Ho Gya..."*मुझ गरीब पर रहम तुमने क्या किया, जो कुछ था मेरे पास सब लूट लिया"*
— Anjul Sirohi Deols (@iamanjulsirohi) December 9, 2025
Ishwar Unko Himmat De ...😒
🙏@iamsunnydeol#Bitcoin#buyingcontent#Christmas#Dhurandarpic.twitter.com/FisxmoXsSx
अंजुल का कहना है कि देओल परिवार ने पिता की आखिरी इच्छा का सम्मान करते हुए यही किया, और इसी कारण लाखों फैंस उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाए. खुद देओल परिवार भी इस बात से बहुत दुखी था, इसलिए 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को घर बुलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका दिया गया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/dharmendra-1-2025-12-10-11-45-46.jpg)
कैसा था घर का माहौल?
अंजुल ने बताया कि देओल परिवार की पीआर टीम ने उनसे संपर्क कर जन्मदिन वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया. घर के भीतर पहुंचकर उन्होंने धर्मेंद्र की विशाल प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी. जैसे ही वह पीछे मुड़े और उनकी नजर सनी और बॉबी देओल पर पड़ी, वो फूट-फूटकर रो पड़े.
उन्होंने लिखा, 'बॉबी सर और सनी सर ने मेरे कंधे पर हाथ रखकर मुझे संभाला. जब बॉबी सर बोले-‘अंजुल, प्लीज कंट्रोल योरसेल्फ’ तो उनकी आवाज में छुपा दर्द मैं महसूस कर सकता था.' अंजुल ने देओल परिवार का आभार जताते हुए लिखा कि उन्हें परिवार जैसा सम्मान मिला, जिसे वह जीवनभर नहीं भूल पाएंगे.'
अंजुल ने भावुक होकर लिखा- 'धरम जी जहां भी हों, हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. मैं उनके प्रेम और सम्मान को कभी नहीं भूलूंगा. मुझ गरीब पर रहम तुमने क्या किया, जो कुछ था मेरे पास सब लूट लिया.'
ये भी पढ़ें: अपनी मां का किया कत्ल, ल्यारी में मचाया आतंक, जानें कौन था धुरंधर में दिखाया असली रहमान डकैत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us