अपनी मां का किया कत्ल, ल्यारी में मचाया आतंक, जानें कौन था धुरंधर में दिखाया असली रहमान डकैत?

Rehman Dakait Real Story: फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का रोल निभाया है, वो असल में कौन था उसकी कहानी क्या है. चलिए जानते हैं.

Rehman Dakait Real Story: फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का रोल निभाया है, वो असल में कौन था उसकी कहानी क्या है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Akshaye Khanna-Rehman Daikait

Akshaye Khanna-Rehman Daikait Photograph: (Jio Studios/Wikipedia)

Rehman Dakait Real Story: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) ने लोगों को क्रेजी कर दिया है. खासतौर पर अक्षय खन्ना को उनकी एक्टिंग के लिए भर-भरके तारीफें मिल रही है. आदित्य धर (Aditya Dhar) की धुरंधर असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरणा लेकर बनाई गई है.  ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने रहमान बलूच, उर्फ ​​रहमान डकैत का रोल प्ले कया है. जो असल में पाकिस्तान का एक गैंगस्टर था जिसने 2000 के दशक में ल्यारी में आतंक मचाया था. तो चलिए जानते हैं रहमा डै

Advertisment

कौन था रहमान डकैत? 

साल 1975 में कराची के ल्यारी इलाके में जन्मा रहमान डकैत (Rehman Dakait) का असली नाम सारदार अब्दुल रहमान बलोच था. रहमान ने कम उम्र में ही अपराध और ड्रग्स की दुनिया में कदम रख दिया था. उसने 13 साल की उम्र में किसी को चाकू मार दिया. वहीं, लोगों के बीच उसका खौफ तब फैला जब उसने 19 साल की उम्र में अपनी ही मां का गला घोंटकर और फिर पंखे से लटकाकर मार डाला था. रहमान 90 के दशक में हाजी लालू के गैंग में शामिल हो गया और 2001 में लालू की गिरफ्तारी के बाद गैंग की कमान संभाली. फिर धीरे-धीरे रहमान ने ल्यारी को अपना गढ़ बना लिया और  'Peoples’ Aman Committee' के जरिए उसने इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित किया. 

कैसे हुए रहमान की मौत? 

रहमान ने ल्यारी की अवैध अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्सों पर नियंत्रण मजबूत किया, जिसमें नशीली दवाओं की तस्करी, वसूली और जुआ रैकेट शामिल थे. साथ ही उसने एक दूसरी छवि भी बनाई. उसने छोटे क्लीनिकों, मदरसों, फुटबॉल टूर्नामेंटों और स्कूलों को फंड दिए और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई.डेली गार्डियन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, रहमान दुश्मनों के कटे हुए सिर से फुटबॉल खेला करता था. रहमान अगस्त 2009 में ल्यारी गैंग पर सरकार की कार्रवाई के दौरान कराची पुलिस के साथ शूटआउट में मारा गया था. उसकी मौत के बाद उसके कजिन उजैर ने उसके गैंग की कमान संभाली थी. 

धुरंधर में अक्षय खन्ना ने निभाया रोल

धुरंधर की बात करें तो फिल्म में अक्षय खन्ना  (Akshaye Khanna) ने रहमान डकैत को रोल निभाया है. वहीं, कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फिल्म में जितना खतरनाक रहमान को दिखाया गया है, असल में वो उससे कई ज्यादा खौफनाक था. इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह ने एक भारतीय जासूस का रोल प्ले किया है जो  रहमान के साथ रहकर उसका खातमा करता है. इसके अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे स्टार्स भी फिल्म में लीड रोल में हैं. ये फिल्म इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और अब तक इसके 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' में दिखाए ल्यारी टाउन की क्या है असल कहानी? कहा जाता था पाकिस्‍तान का सबसे खतरनाक इलाका

ये भी पढ़ें- क्या विक्की कौशल की 'URI'से जुड़े हैं 'Dhurandhar' के तार? रणवीर सिंह के किरदार से मिला हिंट

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar Rehman Dakait
Advertisment