/newsnation/media/media_files/2025/12/09/uri-dhurandhar-2025-12-09-17-00-17.jpg)
uri-dhurandhar Photograph: (Social Media)
Dhurandhar-Uri Link: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और सोशळ मीडिया पर भी हर कोई फिल्म के बारे में बात कर रहा है. 'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में घुसकर उनके बीच रहकर भारत को हर एक खबर पहुंचाता है और पाकिस्तान के ऑपरेशन को फेल करता है. फिल्म के अंत में रणवीर सिंह की असली पहचान को रिवील किया जाता है.
धुरंधर में रणवीर का किरदार
दरअसल, रणवीर सिंह धुरंधर में एक भारतीय जासूस होता है, जो पाकिस्तान में हमजा अली मजारी के नाम रहता है. वो कराची की एक गैंग में घुसकर, पाकिस्तानी आतंकियों को हथियार-पैसे और कई अन्य तरीके से मदद करता है. फिल्म के अंत में रणवीर सिंह की रियल पहचान बताई जाती है, जो जसकीरत सिंह रांगी (jaskirat singh rangi) होता है. एक्टर का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri:The Surgical Strike) से जोड़ना शुरू कर दिया.
कैसे उरी से जुड़ा है रणवीर का किरदार?
दरअसल, फिल्म उरी में सर्जिकल स्ट्राइक करके लौट रहे भारतीय जांबाज जब फंसते हैं तो एक हेलिकॉप्टर उन्हें निकालने आता है. फिल्म में ये हेलिकॉप्टर उड़ा रहीं महिला पायलट का नाम- फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर होता है, जिसका किरदार कीर्ति कुल्हारी ने निभाया है. इस सीन से बहुत पहले, मेजर विहान यानि (विक्की कौशल) और सीरत की जब मुलाकात होती है तो सीरत मेजर विहान को बताती है कि उसके पति भारतीय सेना में थे और शहीद हो चुके हैं. सीरत अपने शहीद पति का नाम कैप्टन जसकीरत सिंह रांगी, पंजाब रेजीमेंट बताती है. ये वही नाम है, जो अब 'धुरंधर' में रणवीर के किरदार का है. ऐसे में लोगों दोनों फिल्मों को जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 4: पहले वीक डे पर भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', इतने करोड़ का आंकड़ा पार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us