Dhurandhar BO Collection Day 4: पहले वीक डे पर भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', इतने करोड़ का आंकड़ा पार

Dhurandhar BO Collection Day 4: रणवीर सिंह की धुरंधर ने ओपनिंग डे पर ही करोड़ों रुपये छाप लिए थे. अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

Dhurandhar BO Collection Day 4: रणवीर सिंह की धुरंधर ने ओपनिंग डे पर ही करोड़ों रुपये छाप लिए थे. अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (Jio Studios/B62 Studios)

Dhurandhar BO Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर का जब टीजर जारी किया गया था, तब से ही फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार था और अब ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से धमाल मचा रही. रणवीर से लेकर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) तक, फिल्म के हर एक किरदार ने लोगों को क्रेजी कर दिया है. ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने करोड़ों छाप लिए थे. अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. 

Advertisment

'धुरंधर' ने पहले 3 दिन कीतने कमाए?

'धुरंधर' ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया था और 28 करोड़ से खाता खोला था. वहीं, दूसरे दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 32 करोड़ कमाए थे. फिर तीसरे दिन यानि रविवार को भी फिल्म ने  43 करोड़ कमा डाले थे. जिसके बाद ने तीन दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं, अब फिल्म के पहले वीक डे यानि सोमवार का भी कलेक्शन सामने आ गया है, जो बाकि के तीन दिनों से कम रहा है और गिरावट देखने को मिली है. 

चौथे दिन किया कितना कलेक्शन? 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने सोमवार (8 दिसंबर) को करीब 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की अब तक कि टोटल कमाई 126 करोड़ हो गई है. अगर फिल्म इसी तरह से कमाई करती रही तो ये पांच दिन में ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं वर्ल्डवाइड  फिल्म ने तीन दिनों में 34.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें, फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और सौम्या टंडन जैसे सितारें नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार 'धुरंधर' की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar के फैंस को पार्ट 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का सिक्वल

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल बॉलीवुड ने खो दिए अपने कई चमकते सितारे, धर्मेंद्र के निधन ने तोड़ा देश का दिल

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar dhurandhar box office collection
Advertisment