/newsnation/media/media_files/2025/12/08/year-ender-2025-2-2025-12-08-20-06-22.jpg)
Year Ender 2025
Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए जितनी खुशियां लेकर आया, उतना ही गम भी दे गया. इंडियन सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें सबसे बड़ा दर्द हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के जाने का रहा. तो चलिए ईयर एंडर 2025 के इस सेक्शन में जानते हैं उन सितारों के बारे में, जिनके निधन ने पूरे देश और फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया.
मनोज कुमार
'भारत कुमार' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
पंकज धीर
हिंदी सिनेमा के अनुभवी कलाकार पंकज धीर को महाभारत में कर्ण के आइकोनिक किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी. 15 अक्टूबर 2025 को 68 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.
गोवर्धन असरानी
पंकज धीर के निधन के ठीक 5 दिन बाद 20 अक्टूबर 2025 को कॉमेडी जगत के दिग्गज गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह आखिरी बार फिल्म इक्कीस में नज़र आएंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
सतीश शाह
असरानी के जाने के दुख में डूबे लोगों को 25 अक्टूबर को एक और बड़ा झटका लगा, जब मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह के निधन की खबर आई. 74 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर सतीश शाह ने कॉमेडी जगत में एक बड़ा खालीपन छोड़ दिया.
सुलक्षणा पंडित
सतीश शाह के निधन के 10 दिन बाद गुजरे जमाने की अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का देहांत हो गया. उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. वह एक्टर संजीव कुमार से प्यार करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन संजीव कुमार के इंकार के बाद वह ताउम्र अविवाहित रहीं. उनके निधन ने उनके परिवार और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया.
जरीन खान
सुलक्षणा पंडित के निधन के अगले ही दिन बॉलीवुड को एक और दुखद खबर मिली. संजय खान की पत्नी और एक्ट्रेस जरीन खान चल बसीं. उनके अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. ऋतिक रोशन भी अपनी एक्स सास को नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे.
धर्मेंद्र - देश का ही-मैन चला गया
साल 2025 की सबसे दुखद खबर 24 नवंबर को आई, जब 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और कुछ दिनों पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. निधन से पहले उनकी सेहत को लेकर अफवाहें भी फैली थीं, लेकिन दुखद वास्तविकता सामने आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र का जाना हिंदी सिनेमा के एक गोल्डन युग का अंत माना जा रहा है.
मुकुल देव
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव 54 साल की उम्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. मुकुल का निधन 23 मई, 2025 को बीमार की वजह से हुआ.
शेफाली जरीवाला
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 28 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ. महज 42 साल की कम उम्र में शेफाली के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
कामिनी कौशल
सीनियर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 14 नवंबर, 2025 को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
जुबीन गर्ग
असम, बंगाली और बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के गम से आज भी फैंस उबर नहीं पाए. जुबीन का निधन 19 सितंबर 2025 को हुआ था.
ये भी पढ़ें: 6 महीने बाद दिखी Kiara Advani झलक, वीडियो देख फैंस ने की खूब तारीफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us