/newsnation/media/media_files/2025/12/08/kiara-advani-first-public-appearance-2025-12-08-19-00-36.jpg)
Kiara Advani Vide
Kiara Advani First Public Appearance: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी बेटी सरायाह मल्होत्रा के जन्म के करीब छह महीने बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुईं. उन्होंने 15 जुलाई 2025 को बेटी को जन्म दिया था. लंबे इंतजार के बाद जब कियारा मीडिया के कैमरों के सामने नजर आईं, तो फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान उन्होंने पपाराजी से बातचीत भी की और अपनी बेटी के बारे में अपडेट दिया.
बिल्कुल नहीं बदलीं कियारा
कियारा के ताजा वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि मां बनने के बाद भी कियारा की फिटनेस और खूबसूरती में कोई बदलाव नहीं आया है. वह पहले की ही तरह ग्लो करती नजर आ रही हैं. वहीं जब पपाराजी ने कियारा से पूछा कि सरायाह कैसी है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'वो बिल्कुल ठीक है.'
2023 में हुई थी शादी
वहीं आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य शादी की थी. शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टियां भी दी थीं.
कियारा की अपकमिंग फिल्में
‘वॉर 2’ के बाद कियारा अब ‘टॉक्सिक’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में यश, नयनतारा, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी नजर आने वाले हैं. यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी गई यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में शूट की जा रही है और इसे छह भाषाओं में 19 मार्च 2026 को रिलीज करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को धर्मेंद्र ने बताया था अपना तीसरा बेटा, कहा था- 'मुझ पर गया है, क्योंकि मेरी तरह रंगीन मिजाज'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us