/newsnation/media/media_files/2025/12/08/dharmendra-salman-khan-2025-12-08-16-12-59.jpg)
Dharmendra-Salman Khan
Dharmendra-Salman Khan: 8 दिसंबर को दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है. भले ही ही-मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन वह अपने चाहने वालों के दिलों पर हमेशा राज करेंगे. धर्मेंद्र के निधन से सिर्फ उनका परिवार या फैंस ही नहीं, बल्कि सलमान खान को भी बेहद दुख में हैं. सभी जानते हैं कि सलमान हमेशा से धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते हैं, वहीं धर्मेंद्र भी सलमान को अपने बेटे जैसा प्यार देते रहे.
‘हम निवाला, हम प्याला रहे हैं हम…’
सलमान खान और धर्मेंद्र की पर्सनालिटी को कई लोग एक जैसी मानते हैं. 70-80 के दशक में धर्मेंद्र का जो स्टारडम और ऑरा था, आज के दौर में सलमान खान में वही चार्म उनके फैंस महसूस करते हैं. एक बार सलमान के क्विज शो ‘10 का दम’ में धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सलमान को बेहद करीब बताते हुए कहा था, 'नई पीढ़ी के सभी हीरो मेरे बेटे जैसे हैं, लेकिन तुम (सलमान) अलग हो. मेरी 70-80 के दशक की जिंदगी बहुत मिलती-जुलती है तुम्हारी जिंदगी से. ऐसा लगता है जैसे हम निवाला, हम प्याला रहे हैं हम… मैं भी ऐसा ही रहा हूं.'
‘यह रिश्ता सगे रिश्तों से भी ज्यादा करीब’
एक इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि सलमान के साथ उनके रिश्ते को क्या नाम दिया जाए, तो उन्होंने कहा, 'ये रिश्ता सगे रिश्तों से भी ज्यादा करीब है. लेकिन इसे कोई नाम नहीं दिया जा सकता. दिलीप साहब या सलमान जैसे रिश्तों का नाम नहीं हो सकता.'
‘तू मुझपे गया है’
धर्मेंद्र कई बार सार्वजनिक मंचों पर सलमान के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. बिग बॉस के एक एपिसोड में उन्होंने कहा था, 'मैं कहूंगा कि ये मेरा बेटा है. मेरे तीन बेटे हैं- तीनों जज्बाती, खुद्दार और पारदर्शी हैं, लेकिन ये (सलमान) मुझ पर ज्यादा गया है, क्योंकि ये रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है.' वहीं एक अन्य एपिसोड में धर्मेंद्र ने सलमान से कहा था, 'अगले सीजन में जरूर आऊंगा. आपसे मोहब्बत है. मेरे बेटे हो तुम… तू मुझपे गया है.'
ये भी पढ़ें: गौरव खन्ना ने Bigg Boss 19 जीतने के बाद दिया करारा जवाब, बोले- 'जो जलते थे, उन्हें और जलाता था'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us