/newsnation/media/media_files/2025/12/09/akshaye-khanna-2025-12-09-09-13-09.jpg)
Akshaye Khanna Photograph: (Jio Studios/B62 Studios)
Akshaye Khanna Dhurandhar Song: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना से लेकर अर्जुन रामपाल तक जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. खासतौर पर रहमान डकैत के रोल में नजर आए अक्षय खन्ना को देख दर्शक क्रेजी हो गए है और उनके ऊपर दर्शाए कई सीन्स हैं जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. जिनमें से एक है, जिसमें अक्षय बहरीनी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई इस गाने के बारे में जानना चाह रहा है.
क्या है इस वायरल गाने का नाम?
धुरंधर के जिस गाने पर रहमान डकैत यानि अक्षय खन्ना डांस करते नजर आ रहे हैं, उसका नाम Fa9la है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और ट्रेंड पर है. हर कोई इस गाने (FA9LA Song) पर रील बना रहा है. फिल्म में जिस तरह से अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इस खाने पर स्माइल कर रहे हैं और उसी में वो लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे, ये लोगों को काफी कूल लग रहा है.
किसने गाया है ये वायरल गाना
'धुरंधर' के मेकर्स ने फिल्म में जिस FA9LA गाना का इस्तेमाल किया गया है, ये साल 2024 में रिलीज किया गया था. वहीं, अब FA9LA गाने का जब से धुरंधर में यूज किया गया है, तब से यूट्यूब पर इसके व्यूज बढ़ने लगे हैं और अब तक इस सॉन्ग को 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस गाने को बहरीनी रैपर Flipperachi ने गाया है. सिंगर का असली नाम हुस्साम आस्सिम है,जो सयुंक्त अरब अमीरात में अपने रैप स्टाइल और गानों को लेकर काफी मशहूर हैं. Flipperachi की बात करे तो वो छोटी सी उम्र में ही संगीत की तरफ रूचि रखते थे और अब वो एक इंटरनेशनल लेवल पर अपना सिंगिंग टैलेंट लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 4: पहले वीक डे पर भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', इतने करोड़ का आंकड़ा पार
ये भी पढ़ें- Dhurandhar के फैंस को पार्ट 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का सिक्वल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us