'Dhurandhar' में दिखाए ल्यारी टाउन की क्या है असल कहानी? कहा जाता था पाकिस्‍तान का सबसे खतरनाक इलाका

Dhurandhar Lyari Town Real Story: फिल्म धुरंधर में दिखाए ल्यारी टाउन की चारों ओर चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं, पाकिस्तान के इस शहर की असली कहानी क्या थी.

Dhurandhar Lyari Town Real Story: फिल्म धुरंधर में दिखाए ल्यारी टाउन की चारों ओर चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं, पाकिस्तान के इस शहर की असली कहानी क्या थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar Lyari Town

Dhurandhar Lyari Town Photograph: (Jio Studios/B62 Studios)

Dhurandhar Lyari Town Real Story: सोशल मीडिया पर इस समय चारों ओर बस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर की ही चर्चा हो रही है. फिल्म के हर एक किरदार की रियल कहानी के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. फिर चाहे वो रहमान डकैत हो, SP चौधरी हो या फिर मेजर इकबाल, हर कोई इनकी असली कहानी के बारे में सर्च कर रहा है. वहीं, फिल्म में कराची के ल्यारी शहर में हुई गैंगवार, पुलिस ऑपरेशन और अपराध की गहरी दुनिया को दिखाया गया है. तो चलिए जानते हैं असल में ल्यारी में अपराध कैसे शुरू हुआ था और अब वहां कि स्थिति कैसी है.

Advertisment

कैसे अपराध का अड्डा बना ल्यारी? 

ल्यारी टाउन पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित (Karachi Lyari) है, जो 6 स्कॉयर किमी के इलाके में फैला हुआ है. 2023 की जनगणना के मुताबिक, यहां करीब 10 लाख लोगों की आबादी रहती है.  ल्यारी में बलूच, सिंधी, उर्दू, पश्तून और पंजाबी बोलने वाले लोग बसे हुए हैं.  आज के समय में पुलिस की मौजूदगी और जांच से ल्यारी की स्थिति सुधरी है. लेकिन 80 और 90 के दशक में कराची में अपराध बढ़ने लगा था. धीरे-धीरे ल्यारी की तंग गलियों में गैंगस्टर्स का कब्जा होने लगा और ये पाकिस्तान का सबसे खतरनाक इलाका माना जाता था. कई गैंग्स ने यहां अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया था, जिनमें  सबसे बड़े नाम रहमान डकैत (Rehman Daikait) का था, जिसकी कहानी को धुरंधर (Dhurandhar) में दिखाया गया है और इसका रोल अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने निभाया है.

रहमान डकैत और पीपुल्स अमन कमेटी

साल 2000 के दशक की शुरुआत तक रहमान ने ल्यारी (Lyari Town) की अवैध अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्सों पर नियंत्रण मजबूत कर लिया था. इसमें नशीली दवाओं की तस्करी, जबरन वसूली और जुआ रैकेट शामिल थे. साथ ही उसने एक दूसरी छवि भी बनाई. उसने छोटे क्लीनिकों, मदरसों, फुटबॉल टूर्नामेंटों और स्कूलों को फंड दिए और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. फिर साल 2008 में रहमान ने पीपुल्स अमन कमेटी (PAC) बनाई जिससे यह कराची के सबसे शक्तिशाली गैर-राज्य प्राधिकरणों में से एक बन गया. ल्यारी के आपराधिक लोगों में एक और अहम नाम उजेर बलूच का भी था. तो ऐसे पूरे शहर में कई अपराध हुए. रहमान डकैत की 2009 में हत्या के बाद उजैर जान बलूच ने भी खूब अपराधा किए.

सरकार का ऑपरेशन ल्यारी क्या है?

फिर साल 2012 में सरकार ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ल्यारी में हजारों पुलिसकर्मी और बख्तरबंद गाड़ियां भेजीं गई. कई दिन फायरिंग और धमाकों की आवाज गूंजती रही, कई आन नागरिक भी मारे गए. ऑपरेशन ल्यारी पूरी तरह सफल नहीं हुआ, लेकिन PAC की ताकत काफी कमजोर हो गई.साल 2016-2017 आते-आते ल्यारी के गैंग काफी कमजोर पड़ गए. ये खासतौर से तब हुआ, जब पाकिस्तान सेना ने इस क्षेत्र में कार्रवाई की और उजैर को सैन्य कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए गिरफ्तार किया. 2020 में उसे जासूसी के आरोपों में 12 साल जेल की सजा सुनाई. 

अब कैसा दिखता है ल्यारी ?

धुरंधर फिल्म में ल्यारी को जैसे दिखाया गया है, आज वो ऐसा नहीं है. अब हालात काफी बदल चुके हैं. गैंगस्टर नेटवर्क काफी कमजोर हो चुके हैं. यहां के लोग मानते हैं कि पुरानी पहचान से नौजवानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अब युवा रोजगार को प्राथमिकता दे रहे हैं. फुटबॉल मैदान, सामुदायिक स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र जो कभी पड़ोस को परिभाषित करते थे, फिर से उभर रहे हैं. BBC के मुताबिक, ल्यारी से निकले  यहां से निकले लड़के-लड़कियां ने इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. जिस ल्यारी को पाकिस्तान को सबसे खतरनाक शहर कहा जाता था, उसे ल्यारी को अब पाकिस्तान का मिनी ब्राजील भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या विक्की कौशल की 'URI'से जुड़े हैं 'Dhurandhar' के तार? रणवीर सिंह के किरदार से मिला हिंट

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar Lyari Karachi lyari
Advertisment