लॉन्च के दिन ही सोल्डआउट हुआ शाहरुख खान के नाम पर बन रहा प्रोजेक्ट, कारोबारी ने कमाए करोड़ों रुपए

Shah Rukh Khan Dubai Tower Sold Out:शाहरुख खान के नाम से दुबई में एक प्रीमियम कमर्शियल टावर बनाया जा रहा है. ये लॉन्च के दिन ही सोल्डआउट हो गया.

Shah Rukh Khan Dubai Tower Sold Out:शाहरुख खान के नाम से दुबई में एक प्रीमियम कमर्शियल टावर बनाया जा रहा है. ये लॉन्च के दिन ही सोल्डआउट हो गया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan Photograph: (danube properties)


Shah Rukh Khan Dubai Tower Sold Out: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम पर दुबई में डेन्यूब ग्रुप (Danube Properties) एक प्रीमियम कमर्शियल टावर बना रहा है. जिसकी हाल ही में लॉन्चिंग की गई. इस दौरान खुद शाहरुख खान और डेन्यूब  ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान साजन भी मौजूद रहे. इस इवेंट का सबसे स्पेशल मोमेंट वो था जब  डेन्यूब के फाउंडर ने घोषणा की कि  'शाहरुखज बाय डेन्यूब'  (Shahrukhz by Danube) प्रोजेक्ट  लॉन्च के दिन ही पूरी तरह से बिक गया.

Advertisment

5,000 करोड़ रुपये का बिजनेस

डेन्यूब  ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान साजन  ने बताया कि उन्हें लॉन्च के दिन 2.1 बिलियन दिरहम  यानि करीब 5,000 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. वहीं, इस सफलता के बारे में बता करते हुए उन्होंने कहा- ‘शाहरुख़्ज़ बाय डैन्यूब’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता हमारे लिए गर्व का पल है. इस जबरदस्त प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि इस प्रोजेक्ट में बेजोड़ वैल्यू है. इसकी लोकेशन शानदार है, जहां से दुबई की मुख्य जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. हमने जिस तरह से लोगों की मांग देखी है ये साफ करती है कि हमने बाजार में वास्तव में कुछ असाधारण पेश किया है.'

शाहरुख खान ने क्या कहा?

'शाहरुखज बाय डेन्यूब' प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा- 'इसमें वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं और ग्लोबल लग्जरी स्टैंडर्ड्स से प्रेरित शानदार डिजाइन है. इस टॉवर का हर हिस्सा एक अलग लाइफस्टाइल देने के लिए सोचा गया था. यह शेख जायद रोड पर शान से खड़ा होगा और ग्लोबल उद्यमियों, इनोवेटर्स और दूरदर्शी लोगों के लिए एक प्रतिष्ठित पता बनेगा. एक ही छत के नीचे 35 से ज्यादा सुविधाएं होने की वजह से ये टॉवर प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने और काम-जीवन संतुलन को सहज रूप से बढ़ाने के लिए सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.' इसके अलावा शाहरुख ने रिजवान साजन और डेन्यूब के साथ जुड़ने पर आभार भी जताया. 

डेन्यूब प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी

डेन्यूब प्रॉपर्टीज के बारे में बताए तो ये डेन्यूब ग्रुप की एक सहायक कंपनी है. ये यूएई के प्रमुख प्राइवेट रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है और इस क्षेत्र के ग्राउंडब्रेकिंग 1% पेमेंट प्लान की प्रणेता है. 1993 में रिजवान साजन ने इसे स्थापित किया था और इस कंपनी ने अब तक 41 प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें से 20 सफलतापूर्वक डिलीवर किए जा चुके हैं और बाकी एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन स्टेज में हैं. डैन्यूब प्रॉपर्टीज ने लोगों को समय पर डिलीवरी, और ग्राहकों के भरोसे के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है. कंपनी पूरे क्षेत्र में आधुनिक शहरी जीवन को नए सिरे से लोगों के सामने पेश कर रही है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का फिर चला जादू, 2025 में जीता बड़ा खिताब, SRK ने इस लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम

Shah Rukh Khan Danube Properties
Advertisment