/newsnation/media/media_files/2025/08/31/saira-bano-1-2025-08-31-15-48-34.jpg)
Saira Bano Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress Family: बॉलीवुड की दुनिया में पहुंचने के लिए स्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यहां अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है. फिल्मों में कई हसीनाओं को तवायफ के रोल में देखा गया है. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनका रियल लाइफ में तवायफ परिवार से नाता रहा है. इस हसीना की नानी-परनानी तवायफ रही हैं. फिर कैसे ये हसीना इससे बाहर निकली और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. चलिए जानते हैं इनके बारे में-
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) की, जिनका तवायफ परिवार से ताल्लुक रहा है. उनके परिवार में परनानी जुम्मन बाई, नानी शमशाद बेगम (चमिया बाई), और मां नसीम बानो तवायफ थीं. इसकी शुरुआत एक्ट्रेस की परनानी जुम्मन बाई से हुई थी. जब वो महज 7 साल की थी तो उनके पिता ने उन्हें एक कोठे पर बेच दिया था. जिसके बाद वो इस दलदल से कभी वापस नहीं निकल पाई. फिर कोठे के मालिक ने उन्हें दिल्ली भेजा, जहां वो तवायफ बन गईं थी. इसके बाद जुम्मन बाई की बेटी यानी सायरा बानो की नानी शमशाद बेगम भी कोठो में बैठन लगी थी.
नानी ने मां को निकाला बाहर?
लेकिन सायरा बानो की नानी जो बाद में चमिया बाई के नाम से मशहूर हुईं कोठे से निकलना चाहती थी. इसलिए वो अपनी बेटी नसीम यानि सायरा की मां के साथ मुंबई चली गई थी. नसीम बानो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. और उनकी मां शमशाद ने उन्हें सपोर्ट किया. फिर नसीम को अपनी फिल्म पुकार (1939) में मिली जो सुपरहिट हुईं.सायरा बानो की मां नसीम बानो टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी. फिर उन्होंने एहसान उल हक से शादी की थी. सायरा बानो की मां अगर उस दलदल से नहीं निकलती तो आज वो एक्ट्रेस नहीं होती. सायरा बानो ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- गुस्से में इस एक्टर ने की थी सलमान खान की फिल्म, बोलें- 'मुझे सिर्फ मरने के लिए बुला रहे'
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं जान्हवी कपूर, खुद बताई इसकी वजह, बोलीं- 'सोच-समझ कर की प्लानिंग'