/newsnation/media/media_files/2025/10/09/saif-ali-amrita-singh-2025-10-09-16-13-05.jpg)
Saif Ali-Amrita Singh Photograph: (Social Media)
Saif Ali Khan about Ex-Wife: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) सोशल मीडिया पर कम ही नजर आते हैं, उनका कोई अकाउंट भी नहीं है. इतना ही नहीं एक्टर को अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना ज्यादा पसंद है. खासकर की अपनी एक्स पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) के बारे में तो वो कम ही बात करते नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अमृता के बारे में बात की. साथ ही ये भी बताया कि वो दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और बात करते हैं.
अमृता के बारे में क्या बोले सैफ?
हाल ही में सैफ अली खान अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के साथ 'टू मच विद कजोल-ट्विंकल' में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने अपनी एक्स पत्नी अमृता सिंह का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने उनकी लाइफ में बहुत कुछ बदला है. एक्टर ने कहा- 'हम जानते हैं कि चीजे नहीं चलीं, लेकिन दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी कहा हो कि अमृता मेरे जीवन में कितनी अहम थीं, जिन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में मदद की, और साथ ही कई चीजें समझने में भी, उस समय उनका योगदान और मदद बहुत ही अनमोल थी. यह अफसोस की बात है कि चीजें नहीं चलीं'.
कैसे है एक्स-पत्नि संग रिश्ता?
सैफ अली खान ने इस दौरान ये भी कहा कि वो महज 21 साल के थे, तो उन्हें समझ कम थी. उन्होंने ये भी कहा कि चीजें ना चलने का उन्हें अफसोस भी है. वहीं, जब काजोल ने जाक करते हुए सैफ से कहा कि अमृता ने तुम्हें अच्छे से पाला पोसा. इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि- ' बिल्कुल सही, मैंने पहले भी कह चुका हूं कि वह एक अच्छी मां हैं, मैं बहुत लकी हूं, मैं और अमृता आज भी अच्छे दोस्त हैं. जरूरी काम के चलते हम बात भी करते हैं.' हालांकि सैफ अली खान ने मजाक में कहा कि जरूरी बातें हॉस्पिटल में ही होती हैं. बता दें कि, सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 13 साल चली थी.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लोगों ने बताया था फेक, अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: शादी के बाद पहली बार पति के लिए व्रत रखेंगी ये एक्ट्रेसेस, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल