/newsnation/media/media_files/2025/10/09/actress-first-karwa-chauth-2025-10-09-14-50-23.jpg)
Hina khan-Avika Gor Photograph: (Hina khan-Avika Gor Instagram)
Karwa Chauth 2025: देशभर में 10 अक्टूबर को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी हसीनाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. खासतौर पर ये त्योहार नई नवेली जोड़ियों के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार पति करती हैं. तो चलिए जानते हैं, इस साल कौन-कौन कि एक्ट्रेस अपना फर्स्ट करवाचौथ मनाएंगी.
हिना खान-रॉकी जैसवाल
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस साल अपना पहला करवाचौथ बनाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से 4 जून 2025 को शादी की थी ऐसे में इस साल एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ होगा. लेकिन हिना इस समय कैंसर जैसी बिमारी से जूझ रही हैं, ऐसे में हो सकता है कि वो व्रत ना रखें.
झील मेहता-आदित्य दुबे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू के रोल में नजर आ चुकी झील मेहता (Jheel Mehta) ने पिछला साल दिसंबर 2024 में आदित्य दुबे (Aditya Dubey) से शादी की थी और अब वो अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रही हैं. एक्ट्रेस पहली बार पति के लिए व्रत रखेंगी.
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी
टीवी की आनंदी यानि कि एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) से शादी की है. एक्ट्रेस ने नेशनल टेलीविजन पर मिलिंद से सात फेरे लिए. वहीं, अब वो अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी.
प्राजक्ता कोली-वृशांक खनाल
यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Kohli) भी इस साल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करती नजर आ सकती हैं. उन्होनें इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: प्रियंका चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया निक का नाम, इन हसीनों ने भी लगाई पिया के नाम की मेहंदी
ये भी पढ़ें- TRP List: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से आगे निकला ये शो, अनुपमा और तुलसी में से कौन बना नंबर 1?latest news in hindi