Karwa Chauth 2025: प्रियंका चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया निक का नाम, इन हसीनों ने भी लगाई पिया के नाम की मेहंदी

Karwa Chauth 2025 Mehendi: देशभर में 10 अक्टूबर को महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई हसीनाओं ने पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा ली है.

Karwa Chauth 2025 Mehendi: देशभर में 10 अक्टूबर को महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई हसीनाओं ने पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा ली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Priyanka Chopra (4)

Priyanka Chopra Photograph: (Priyanka Chopra Instagram)

Karwa Chauth 2025 Mehendi: देशभर में 10 अक्टूबर को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में  बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी जोरो से तैयारी चल रही हैं. कुछ एक्ट्रेसेस ने तो पहले ही पूरी तैयारी कर ली है और अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी लगा ली है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) तक चलिए देखते हैं, किन-किन हसीनों ने अपने हाथ में मेहंदी रचाई है.

Advertisment

प्रियंका ने फ्लॉन्ट किया पति का नाम

Priyanka Chopra (3)
Photograph: (Priyanka Chopra Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हर साल पति निक जोनस (Nick Jonas) के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है. विदेश में रहकर भी हो अपने रीति रिवाजों को पूरी तरह फॉलो करती हैं. अब इस साल भी एक्ट्रेस ने करवाचौथ की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट की. प्रियंका ने अपनी मेहंदी में पति निक का नाम हिंदी में लिखवाया है. उन्होंने हाथ में 'निकोलस' लिखा. 

दिशा परमार- श्रद्धा आर्या की मेहंदी 

Disha Parmar
Disha Parmar Photograph: (Disha Parmar Instagram)
Shraddha Arya
Shraddha Arya Photograph: (Shraddha Arya Instagram)

टीवी एक्ट्रेसेस ने भी पति के नाम की मेहंदी हाथों में रचा ली है. लिस्ट में पहला नाम एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) का है, जिन्होंने राहुल वैद्य के लिए मेहंदी लगाई है. वहीं, कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी अपने दोस्तों के साथ करवाचौथ की मेहंदी लगाई है. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने भी अपने पिता राहुल का नाम हिंदी में लिखवाया है. 

अंकिता लोखेंडे ने भी लगाई मेहंदी

Mehendi Function
Ankita Lokhande-Shristi Rhode Photograph: (Shristi Rhode Instagram)

अंकित लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपनी दोस्तों के साथ मेहंदी का सेलिब्रेशन किया. इस दौरान एक्ट्रेस बेबी पिंक सूट में बेहद ही प्यारी लग रही थी. उनके साथ अर्जुन बिजलानी की पत्नी  नेहा स्वामी (Neha Swami) भी नजर आईं. वहीं, इस फंक्शन में  सृष्टि रोड भी दिखीं. सभी ने मिलकर अपने हाथों पर मेहंदी लगाई.

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लोगों ने बताया था फेक, अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ankita Lokhande Priyanka Chopra latest entertainment news latest news in Hindi Bhagyashree shraddha arya मनोरंजन न्यूज़ Karwa Chauth 2025
Advertisment