सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लोगों ने बताया था फेक, अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई

Saif ali Khan on Attack: सैफ अली खान ने हाल ही में अपने साथ हुए चाकू से हमले की घटना पर बात की. इस दौरान इसे फेक बताने वाले लोगों को एक्टर ने मुहंतोड़ जवाब दिया है.

Saif ali Khan on Attack: सैफ अली खान ने हाल ही में अपने साथ हुए चाकू से हमले की घटना पर बात की. इस दौरान इसे फेक बताने वाले लोगों को एक्टर ने मुहंतोड़ जवाब दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Saif Ali Khan (2)

Saif Ali Khan Photograph: (Saif Ali Khan)

Saif ali Khan on Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर इस साल की शुरुआत में हमला हो गया था. एक्टर के मुंबई के बांद्रा में पाली हिल स्थित घर में एक घुसपैठ घूस गया था और उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के बाद एक्टर  एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन जब वो बाहर निकले तो अपने पैरों पर खड़े थए और हेल्दी लग रहे थे. जिसके बाद लोगों ने उनके साथ हुए हमले को फेक बताना शुरू कर दिया था. अब इस बारे में एक्टर ने बात की है और बताया कि वो इस तरह से हॉस्पिटल के बाहर क्यों आए थे.

Advertisment

सैफ अली खान ने क्या कहा? 

हाल ही में सैफ अली खान एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (Too Much With Kajol And Twinkle) में पहुंचे. इस दौरान सैफ ने अपने साथ हुए हमले के बारे में बात की. जब काजोल ने सैफ से सवाल किया कि उन्हें गहरी चोट लगी थी, फिर भी वो  अस्पातल से कैसे बाहर निकले. तो एक्टर ने कहा- 'जब ये खत्म हुआ, तो वहां से कुछ लोग आए थे. मुझे बाहर निकले के लिए ढेर सारी सलाह दे रहे थे. मीडिया एक्साइटेड था. लेकिन मेरी बात कोई नहीं सुन रहा था. क्योंकि मैंने कहा, सुनो, अगर मीडिया उत्सुक है, तो हमें इसे सैटल कर लेना चाहिए और मुझे अस्पताल से बाहर जाने देना चाहिए क्योंकि मैं चल सकता हूं.'

फेक बताने वालों को क्या कहा?

सैफ अली खान ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा- 'यह बहुत बुरा था, लेकिन ठीक था. उन्होंने (डॉक्टर्स) टांके लगाए और मैं एक हफ्ते तक वहां रहा. बैक ओके थी. चलने में दर्द हो रहा था, लेकिन मैं चल सकता था. व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी. मुझे फील हुआ कि इस सिचुएशन को ड्रामैटाइज बनाने की जरूरत नहीं हैं. किसी ने एम्बुलेंस तो किसी ने  व्हीलचेयर पर जाने की सलाह दी. लेकिन में पैदल गया क्योंकि मैं पैनिक या चिंता क्रिएट नहीं करना चाहता था. लेकिन मेरे इस फैसले पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई, कई लोग ट्रोल करने लगे कहने लगे कि यह झूठ है और यह सच है, लेकिन हम ऐसी ही दुनिया में रहते हैं. लेकिन यही वजह है कि मैंने ऐसा किया.'

ये भी पढ़ें- अरबाज-शूरा की बेटी के नाम का मतलब है बेहद यूनिक, कुरान से जुड़ा है कनेक्शन

ये भी पढ़ें- 'मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा', बहू गौहर खान के बोल्ड सीन्स को लेकर इस्माइल दरबार ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Saif Ali Khan latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ saif ali khan attack Saif Ali Khan Attack Case
Advertisment