/newsnation/media/media_files/2025/10/09/gauahar-khan-ismail-darbar-2025-10-09-08-35-46.jpg)
Gauahar Khan-Ismail Darbar Photograph: (Instagram/Vicky Lalwani)
Ismail Darbar on Gauahar Khan: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में धमाल मचाने वाली फेमस एक्ट्रेस गौहर खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में फिल्मों के अलावा कई वेब शोज भी किए हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई आइटम सॉग्स पर भी नजर आई है. लेकिन म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) से शादी के बाद गौहर का फोकस फिलहाल परिवार पर है और वो फिल्मों में अब कम नजर आती है. अब हाल ही में गौहर के ससुर ने एक्ट्रेस के काम और बोल्ड सीन को लेकर बात की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
नहीं पसंद आ रहा बहू का काम?
हाल ही में इस्माइल दरबार ने विक्की लालवानी संग अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने अपने बच्चों के लिए अपना करियर खत्म कर दिया और कभी वापस काम नहीं किया. ऐसे में जब उनसे बहू गौहर खान (Gauahar Khan) के काम करने और उनकी फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया तो इस्माइल दरबार ने बताया कि एक्ट्रेस का काम करने उन्हें पसंद नहीं है और साथ ही वो ये भी नहीं चाहते हैं कि एक्ट्रेस कोई बोल्ड सीन्स करें. इसलिए वो गौहर का कमा नहीं देखते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी का काम नहीं देखते हैं, क्योंकि अगर वो देखेंगे तो चुप नहीं रह पाएंगे और वो डायरेक्टली मना नहीं कर सकते.
गौहर को लेकर कही ये बात
इस्माइल दरबार ने गौहर के काम करने को लेकर कहा- 'मैं इतना जानता हूं कि गौहर का जैद के साथ रिश्ता बेहद शानदार है. वो एक बेहतरीन मां भी हैं. सच बोलने में कोई बुराई नहीं है. मैं बहुत ही बैकवर्ड फैमिली से आता हूं. फिल्मों में जब भी कोई बोल्ड सीन आता था तो हम उठकर चले जाते थे. आज भी हमारे घर में ऐसा होता है. गौहर अब हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं. उनकी इज्जत की जिम्मेदारी अब हमारी भी है. लेकिन मैं उन्हें ये नहीं बोल सकता कि वो काम ना करें. ये बोलने का हक सिर्फ जैद का है. 'इसलिए मैं इन चीजों के बीच में पड़ता नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने शब्दों को दबा नहीं सकता. मुझे पता है कि अगर मैं कुछ देखूंगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा. और अगर कुछ ऐसा है, जिसे मैं सहन नहीं कर सकता तो फिर मैं उसे बोलूंगा.'
ये भी पढ़ें- 'इंटीमेट होते देखा', राघव जुयाल ने शेयर किया सलमान खान के फार्म हाउस से जुड़ा किस्सा
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट ने बताई स्मिता पाटिल की आखिरी इच्छा, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल