'इंटीमेट होते देखा', राघव जुयाल ने शेयर किया सलमान खान के फार्म हाउस से जुड़ा किस्सा

Raghav Juyal on Salman Khan House: राघव जुयाल ने हाल ही में बताया कि वो सलमान खान के फार्म हाउस में 3 दिन रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने क्या कुछ देखा.

Raghav Juyal on Salman Khan House: राघव जुयाल ने हाल ही में बताया कि वो सलमान खान के फार्म हाउस में 3 दिन रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने क्या कुछ देखा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Raghav Juyal-Salman Khan

Raghav Juyal-Salman Khan Photograph: (@ranveerallahbadia/ Salman Khan Instagram)

Raghav Juyal on Salman Khan House: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर ऐसे हैं जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आए हैं, और अपने टैलेंट के दम पर  पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं, राघव जुयाल जिन्होंने  डांसिंग  रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने कई शोज होस्ट भी किए. लेकिन इस समय वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में राघव आर्यन खान निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में अपने रोल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब उन्होंने सलमान खान संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की है.

Advertisment

सलमान के फार्म हाउस में की पार्टी

हाल ही में राघव जुयाल रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस में बिताए तीन दिनों के बारे में बात की. राघव ने कहा- 'सलमान सर बहुत दायालु इंसान हैं. वो लोगों का बहुत ख्याल रखते हैं और उन्हें मेहमाननवाजी करना पसंद है. वहां की पार्टी तो जबरदस्त होती है. वहां सब कुछ बहुत रैंडम होता है, पार्टियां पूरी रात चलती हैं. सुबह 4 बजे तक ATV (ऑल टेरेन व्हीकल) निकल आते हैं. वहां डर्ट बाइक हैं जिन्हें झरनों और छोटी नदियों के बीच चलाया जा सकता है.' राघव ने आगे ये भी बताया कि सलमान के फार्म का एक्सपीरिएंस उनके लिए पांच सितारा होटल से भी बेहतर था.

रात के 3 बजे किसे इंटीमेट होते देखा?

इस दौरान राघव ने बताया कि उन्होंने सलमान के घोड़ों से भी मुलाकात की और उन्हें इंटीमेट होते हुए भी देखा. राघव ने बताया- 'सलमान सर ने कहा- चलो, घोड़े देखना है,  रात के 3 बजे थे. मैंने जिंदगी में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था. मैंने जिंदगी में पहली वहां घोड़ों को इंटीमेट होते देखा. ये बहुत अलग था.' वहीं, सलमान के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा- 'लगता है जैसे धरती अपनी रफ्तार से चल रही है, लेकिन वो (सलमान) अपनी अलग दुनिया में मस्त हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो राघव ने डांसिंग शोज और होस्टिंग के बाद साल 2014 में'सोनाली केबल' से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद वो 'ABCD 2', 'किल', 'युद्धा', 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्में और  'अभय', 'ग्यारह ग्यारह' जैसी सीरीज में नजर आए.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को फ्रोंड केस में जमा करने होंगे 60 करोड़ रुपये, नहीं तो विदेश यात्रा नहीं कर पाएगा कपल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi Raghav Juyal Raghav Juyal News Raghav Juyal Film मनोरंजन न्यूज़
Advertisment