/newsnation/media/media_files/2025/10/08/bollywood-makeup-artist-deepak-sawant-reveal-smita-patil-last-rite-wish-2025-10-08-17-15-53.jpg)
Makeup Artist Deepak Sawant On Smita Patil
Bollywood Makeup Artist Deepak Sawant On Smita Patil: बॉलीवुड में कई किस्से और कहानी काफी मशहूर हैं. ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो अपनी इच्छा रखने को लेकर कर चर्चा में बनी रही हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं, राज बब्बर की दिवंगत पत्नी स्मिता पाटिल की जो शादीशुदा महिला के रूप में मरने की इच्छा रखती थीं
आपको बता दे कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज हस्तियों के साथ काम कर चुके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने हाल ही में पूजा सामंत के यूट्यूब चैनल रील मीट्स रियल पर दिवंगत स्मिता पाटिल की अंतिम इच्छा के बारे में बताया है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
क्या थीं स्मिता पाटिल की अंतिम इच्छा?
दीपक सावंत ने स्मिता पाटिल के आखिर दिनों को याद करते हुए बताया कि, 'दिवंगत स्मिता पाटिल अक्सर कहती थीं कि 'मुझे सुहागन बनाकर ले जाना चाहिए', मैं उन्हें डांटता था कि ऐसी बातें न कहें. वो अपनी मां से भी यही कहती थीं, वो भी उन्हें डांटती थीं'. वहीं बॉलीवुड के फेमस मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत बताया कि कैसे स्मिता पाटिल के अंतिम समय में उनका मेकअप करने से पहले उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
इससे लेकर उन्होंने बताया कि, 'उनके निधन के बाद, उनकी बहन शिकागो से आ रही थीं और उन्हें आने में 2-3 दिन लग गए. इस दौरान उनका शरीर बर्फ पर रखा गया था और सूज गया था. उनकी मां ने मुझे एक मेकअप किट दी और अमिताभ बच्चन और बाकी लोग भी वहां बैठे थे. उन्होंने मुझे उनके सामने मेकअप किट दी और कहा कि उनकी इच्छा सुहागन बनकर जाने की थी. मैं रोने लगा और रोते हुए मैंने उनका मेकअप किया. मैंने उनका आखिरी मेकअप किया और उनके आखिरी दिन उन्हें बेहद खूबसूरत बनाया.
राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं स्मिता पाटिल
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से प्यार हो गया. आपको बता दे, उस वक्त भी राज पहले से शादीशुदा थे. इसके बावजूद, राज और और स्मिता ने साथ में जिंदगी शुरू की और उनका एक बेटा हुआ प्रतीक बब्बर, लेकिन अफसोस की बात ये है कि स्मिता की डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और वो नहीं बच सकीं. स्मिता के जाने के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए.
ये भी पढ़ें: Bigg boss 19 में तान्या और मालती के बीच जबरदस्त टक्कर, दोनों मिलकर दिखाएंगे घरवालों को आइना